ETV Bharat / city

रांची सदर अस्पताल भवन बन गया था पार्किंग स्थल, ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने पर सीएस ने लिया संज्ञान

रांची सदर अस्पताल के कर्मी अस्पताल भवन के अंदर ही अपने वाहन पार्क करते थे. यही नहीं जहां पर गाड़ियां पार्क की जाती थी वहां से कुछ ही दूरी पर अस्पताल का किचन भी था. ऐसे में किसी भी वक्त हादसे की आशंका बनी रहती थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन एक्टिव हुआ और अस्पताल भवन के अंदर गाड़ी ले जाने पर रोक लगा दी. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Ban on parking bikes in Ranchi Sadar Hospital
Ban on parking bikes in Ranchi Sadar Hospital
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:41 PM IST

Updated : May 18, 2022, 9:50 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल के बारे में 16 मई को ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, इस खबर में हमने दिखाया था कि कैसे नियमों को ठेंगा दिखा कर यहां के स्टाफ ने अस्पताल भवन को वाहन पार्किंग स्टैंड बना दिया था. यहां कर्मचारी और नर्स अस्पताल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बाइक खड़ी करते थे. रोजाना यहां 100 से 125 मोटरसाइकिल और स्कूटी पार्क की जाती थी. ये पूरा क्षेत्र किचन से बिलकुल सटा हुआ था. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती थी.

ये भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में मरीज संग भर्ती हो रहे बाइक-स्कूटी! छोटी सी चिंगारी किचन के पास खड़े वाहन को बना सकती है 'बम'


ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस मुद्दे को प्रकाशित किया कि कैसे अस्पताल भवन के अंदर दोपहिया वाहन खड़ा कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल किचन ने निकली एक चिंगारी भी इन मोटरसाइकिलों के टंकी में भरे पेट्रोल को बम बना सकती है और भयानक हादसा हो सकता है. ईटीवी भारत ने इस तरफ अस्पताल प्रशासन का भी ध्यान दिलाया. जिसके बाद रांची के सिविल सर्जन ने कदम उठाते हुए कर्मचारियों को अस्पताल भवन के बाहर ही अपने दोपहिया वाहन पार्क करने का निर्देश दिया.

देखें वीडियो


सदर अस्पताल भवन के अंदर मोटरसाइकिल स्टैंड बना देने के खतरे को लेकर मरीज और उनके परिजन भयभीत रहा करते थे, अब जबकि इस पर रोक लग गई है तो यहां भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा अब सदर अस्पताल परिसर में नौ CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जाती है ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो.

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल के बारे में 16 मई को ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी, इस खबर में हमने दिखाया था कि कैसे नियमों को ठेंगा दिखा कर यहां के स्टाफ ने अस्पताल भवन को वाहन पार्किंग स्टैंड बना दिया था. यहां कर्मचारी और नर्स अस्पताल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बाइक खड़ी करते थे. रोजाना यहां 100 से 125 मोटरसाइकिल और स्कूटी पार्क की जाती थी. ये पूरा क्षेत्र किचन से बिलकुल सटा हुआ था. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती थी.

ये भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में मरीज संग भर्ती हो रहे बाइक-स्कूटी! छोटी सी चिंगारी किचन के पास खड़े वाहन को बना सकती है 'बम'


ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस मुद्दे को प्रकाशित किया कि कैसे अस्पताल भवन के अंदर दोपहिया वाहन खड़ा कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल किचन ने निकली एक चिंगारी भी इन मोटरसाइकिलों के टंकी में भरे पेट्रोल को बम बना सकती है और भयानक हादसा हो सकता है. ईटीवी भारत ने इस तरफ अस्पताल प्रशासन का भी ध्यान दिलाया. जिसके बाद रांची के सिविल सर्जन ने कदम उठाते हुए कर्मचारियों को अस्पताल भवन के बाहर ही अपने दोपहिया वाहन पार्क करने का निर्देश दिया.

देखें वीडियो


सदर अस्पताल भवन के अंदर मोटरसाइकिल स्टैंड बना देने के खतरे को लेकर मरीज और उनके परिजन भयभीत रहा करते थे, अब जबकि इस पर रोक लग गई है तो यहां भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा अब सदर अस्पताल परिसर में नौ CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जाती है ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो.

Last Updated : May 18, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.