रांची: बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के नाम चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में बाबूलाल ने जनता को हो रही परेशानियों पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने उपभोक्तओं को बिजली बिल समय पर देने और उसमें सुधार की मांग की.
बाबूलाल का उर्जा विभाग के नाम पत्र
बाबूलाल मरांडी ने अपनी चिट्ठी में सूबे की जनता को हो रही परेशानियों पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि राज्य के लगभग सभी उपभोक्ताओं को पिछले साल से ही मासिक बिजली बिल समय पर नहीं दिया गया है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने बिजली बिल में हो रही गड़बड़ियों में सुधार की भी मांग की. बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि जनवरी 2020 से ही तीन चार महीनों में एक बार बिजली बिल दिया जा रहा है. जिसमें चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर काफी बड़ी राशि हो जाती है. जिससे आमजनों को भुगतान करने में दिक्कत हो रही है.
रांची के सैकड़ों लोगों ने बताई समस्या
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उनसे सैकड़ों लोगों ने मिलकर ये समस्या बताई है और रांची में भी सैकड़ों लोगों ने इस तरह की हो रही समस्या से अवगत कराया है. उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में कई गड़बड़ियों की भी शिकायत की है. त्रुटिपूर्ण मीटर की वजह से ज्यादा बिल उपभोक्ताओं को मिल रहा है. कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारी, अभियंताओं को शिकायत करने के बावजूद इसके निदान के लिए कोई पहल नहीं की गई है.
शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार
बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्र में बिजली विभाग पर गड़बड़ियों की शिकायत के बावजूद सुधार नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खुद उनके रांची स्थित आवास पर पिछले डेढ़ साल से 4 से 6 महीने के अंतराल पर बिल आ रहा है. जिसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता गोंदा प्रमंडल को की गई है लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है. यहां तक कि बिल में चक्रवृद्धि ब्याज भी जोड़कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग के अनियमित तरीके से बिल दिए जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
बाबूलाल मरांडी के सुझाव
बीजेपी नेता ने इस समस्या के निदान के लिए कई सुझाव दिए हैं. बाबूलाल मरांडी के क्या सुझाव हैं ये भी जान लिजिए.
- सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल मासिक दिया जाए
- बिल मासिक देना संभवन नहीं हो तो बिल में चक्रवृद्धि ब्याज नहीं जोड़ा जाए
- बिजली बिल भुगतान मासिक, प्रीपेड, पोस्टपेड व्यवस्था की जाए
- उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्रुटिपूर्ण मीटर की जांच कराकर बिल निर्गत की जाए
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
बाबूलाल मरांडी ने स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकात्मता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पहले राजनेता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. उन्होंने कहा वे प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने मां भारती के गौरव और प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कभी समझौता नहीं किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया याद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा देश के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है.