रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसका आयोजन 27 नवंबर तक रखा गया है. जिसके अंतर्गत एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के विषय में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआईएसएफ की टीम, एटीसी, फायर, इलेक्ट्रिकल, सिविल, ऑपरेशन सहित कई विभाग के लोग शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को भी सुरक्षा के लिए पोस्टर्स और बैनर्स के माध्यम से जानकारी दी जाएगी ताकि हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्री अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रख सकें.
इस कोरोना काल में यह ट्रेनिंग यात्रियों के लिए निश्चित रूप से काफी लाभदायक और महत्वपूर्ण होगा. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य यह है कि अगर एयरपोर्ट पर कोई विपरित परिस्थिति आती है तो एयरपोर्ट पर मौजूद लोग अपनी सूझबूझ से उस स्थिति का सामना कर सकें.
ये भी पढ़े- माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार
एयरपोर्ट अपने आप में काफी संवेदनशील जगह है. क्योंकि इसी जगह से किसी भी शहर में सामाजिक या असामाजिक लोगों का प्रवेश होता है. यह जरूरी है कि सुरक्षा के मानकों का ऐसे जगह पर विशेष ध्यान रखा जा सके. इसी को लेकर एयरपोर्ट पर 23 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक विमानन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया रहा है. जिसमें एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़ी विशेष जानकारी दी जा रही है.