ETV Bharat / city

कांग्रेसी नेता आलोक दुबे का अधिकारी को धमकाने वाला ऑडियो वायरल, BJP नेता ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

सोशल मीडिया पर आलोक दुबे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें आलोक दुबे एक अधिकारी को ना सिर्फ धमका रहे हैं बल्कि अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑडियो को बीजेपी नेता कुणाल साड़ंगी ने राहुल गांधी और अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं को टैग कर ट्ववीट किया है और सवाल किया है क्या इस तरह की भाषा का आप समर्थन करते हैं.

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 6:28 PM IST

Audio of Congress leader Alok Dubey threatening officer goes viral
Audio of Congress leader Alok Dubey threatening officer goes viral

रांची: झारखंड कांग्रेस के नेता और मांडर विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में एक आलोक दुबे का अधिकारी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल साड़ंगी ने राहुल गांधी, अविनाश पांडे, राजेश ठाकुर, रामेश्वर उरांव और भारतीय राष्ट्रीय कांगेस को टैग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि जैसी भाषा का इस्तेमाल आलोक दुबे ने किया है क्या आप उसका समर्थन करते हैं.

ये भी पढ़ें: रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक, मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए बनी रणनीति



क्या है वायरल ऑडियो में: वायरल ऑडियो में आलोक दुबे एक अधिकारी को आपत्तिजनक शब्दों के साथ धमका रहे हैं. वे एक मंत्री का हवाला देते कह रहे हैं कि 'मंत्री के कहने पर भी तुम्हारे कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. हम आते हैं तुम्हारे ऑफिस तुम्हारे ऑफिस, तुम्हे ठोकने यानी पीटने के लिए' आलोक दुबे के वायरल ऑडियो पर प्रदेश कांग्रेस के किसी अधिकारी ने कोई भी टिपण्णी करने से इंकार कर दिया.

आलोक दुबे, कांग्रेस नेता

वहीं, वायरल ऑडियो को सही बताते हुए आलोक दुबे ने कहा कि वे NSUI के समय से ही ऐसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस समय इस तरह के लोगों को पीटता भी था और जहां अनीति होगी वहां ये सब किया जाएगा. आलोक दुबे में कहा कि भ्रष्ट लोगों ने 22 वर्षो में झारखंड में 10 हजार करोड़ से ज्यादातर का भ्रष्टाचार किया है. जो मामला है जिसपर उन्हें गुस्सा आया वह मामला एक पढ़ा लिखा इंजीनियर क्रेडिट पर अंडा सप्लाई का था. छह महीने से बेवजह पलाश (jslps) के अधिकारी कर्मचारी उसे दौड़ा रहे थे, विभागीय मंत्री की बात भी नहीं सुन रहे थे. ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है और इसका उन्हें कोई मलाल नहीं है.


कुणाल साड़ंगी के ट्वीट के माध्यम से ही जवाब देते हुए आलोक दुबे ने कहा कि जहां भ्रष्ट लोगों पर सीधी कार्रवाई होनी चाहिए थी वहां भाजपा के नेता संरक्षण देते हैं. आलोक दुबे ने कहा कि आज राज्य में भ्रष्टाचार भाजपा की वजह से है.

रांची: झारखंड कांग्रेस के नेता और मांडर विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में एक आलोक दुबे का अधिकारी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल साड़ंगी ने राहुल गांधी, अविनाश पांडे, राजेश ठाकुर, रामेश्वर उरांव और भारतीय राष्ट्रीय कांगेस को टैग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि जैसी भाषा का इस्तेमाल आलोक दुबे ने किया है क्या आप उसका समर्थन करते हैं.

ये भी पढ़ें: रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक, मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए बनी रणनीति



क्या है वायरल ऑडियो में: वायरल ऑडियो में आलोक दुबे एक अधिकारी को आपत्तिजनक शब्दों के साथ धमका रहे हैं. वे एक मंत्री का हवाला देते कह रहे हैं कि 'मंत्री के कहने पर भी तुम्हारे कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. हम आते हैं तुम्हारे ऑफिस तुम्हारे ऑफिस, तुम्हे ठोकने यानी पीटने के लिए' आलोक दुबे के वायरल ऑडियो पर प्रदेश कांग्रेस के किसी अधिकारी ने कोई भी टिपण्णी करने से इंकार कर दिया.

आलोक दुबे, कांग्रेस नेता

वहीं, वायरल ऑडियो को सही बताते हुए आलोक दुबे ने कहा कि वे NSUI के समय से ही ऐसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस समय इस तरह के लोगों को पीटता भी था और जहां अनीति होगी वहां ये सब किया जाएगा. आलोक दुबे में कहा कि भ्रष्ट लोगों ने 22 वर्षो में झारखंड में 10 हजार करोड़ से ज्यादातर का भ्रष्टाचार किया है. जो मामला है जिसपर उन्हें गुस्सा आया वह मामला एक पढ़ा लिखा इंजीनियर क्रेडिट पर अंडा सप्लाई का था. छह महीने से बेवजह पलाश (jslps) के अधिकारी कर्मचारी उसे दौड़ा रहे थे, विभागीय मंत्री की बात भी नहीं सुन रहे थे. ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है और इसका उन्हें कोई मलाल नहीं है.


कुणाल साड़ंगी के ट्वीट के माध्यम से ही जवाब देते हुए आलोक दुबे ने कहा कि जहां भ्रष्ट लोगों पर सीधी कार्रवाई होनी चाहिए थी वहां भाजपा के नेता संरक्षण देते हैं. आलोक दुबे ने कहा कि आज राज्य में भ्रष्टाचार भाजपा की वजह से है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.