रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कि सोमवार से शुरू हो रही बदलाव रैली को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और झामुमो में जुबानी जंग तेज हो गई है. झामुमो इस आंदोलन के जरिए राज्य के सभी जिलों में लोगों से अपने कनेक्ट को मजबूत करने का दावा कर रहा है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि इससे जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सोमवार से साहेब संथाल परगना के साहिबगंज जिले से बदलाव रैली शुरू करने जा रहे हैं. अलग-अलग 5 चरणों में होने वाली यह रैली प्रदेश के हर जिले में आयोजित की जाएगी.
संथाल परगना इलाका 6 अलग-अलग जिलों में फैला है, जिसके अंतर्गत 18 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मौजूदा राजनीतिक समीकरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 पर झामुमो और अन्य विपक्षी दलों का कब्जा है, जबकि 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- शहीद के माता-पिता को मिलेगा 25 फीसदी अनुदान, गृह विभाग ने जारी किया संकल्प
क्या कहता है झामुमो
पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडे का दावा है कि इस रैली के जरिए युवाओं के साथ हेमंत सोरेन सीधा संवाद करेंगे और राज्य सरकार द्वारा कथित रूप से उन्हें छले जाने का विश्वास दिलाएंगे. पांडे ने कहा कि जब यह सत्ता बदल जाएगी तब बदलाव का आभास होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ राज्य के युवा जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चुनाव विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा.ज
मंत्री का दावा, बदल चुकी है सोच
राज्य की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा या हेमंत सोरेन बदलाव यात्रा करने जा रही है, उसके बारे में उन्होंने सुना है. उन्होंने कहा कि सोरेन भी राजनीति करते हैं तो कुछ ना कुछ करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जनता बदल चुकी है. संथाल परगना की जनता की जो सोच है वह भी बदल चुकी है.
पहले चरण की शुरुआत संथाल परगना से
गौरतलब है कि पहले चरण की बदलाव यात्रा संथाल परगना से शुरू होगी, जिसकी शुरुआत साहिबगंज जिले से होगी. संथाल परगना के साहिबगंज में 26 अगस्त को, पाकुड़ में 27 अगस्त को, दुमका में 28 अगस्त को, जामताड़ा में 29 अगस्त को, गोड्डा में 30 अगस्त को और देवघर में 31 अगस्त को बदलाव रैली सह आम सभा का आयोजन किया जाएगा.
वहीं, दूसरे चरण में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी 6 जिले में रैली आयोजित की जाएगी. इसकी शुरुआत बोकारो जिले से 3 सितंबर को की जाएगी. उन्होंने बताया उसके बाद धनबाद में 4 सितंबर, गिरिडीह में 5 सितंबर, कोडरमा में 6 सितंबर, चतरा में 7 सितंबर, और हजारीबाग में 8 सितंबर को बदलाव महारैली सा आम सभा का आयोजन होगा.
इसके साथ ही तीसरे चरण में रामगढ़ में 11 सितंबर, पश्चिम सिंहभूम में 12 सितंबर, पूर्वी सिंहभूम में 13 सितंबर, सरायकेला खरसावां में 14 सितंबर और सिल्ली में 15 सितंबर को बदलाव रैली सह आम सभा का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी 24 जिलों में 5 अलग-अलग चरण में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. उसके बाद 19 अक्टूबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में बदलाव महारैली आमसभा आयोजित की जाएगी.