रांची: रातू थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मां काली मंदिर के पास से उचक्कों ने एक शिक्षक के बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपये निकाल लिए. इस संबंध में शिक्षक ने रातू थाना में लिखित सूचना दी है. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- चावल की आड़ में अफीम की तस्करी, 65 लाख का डोडा बरामद
क्या है मामला
दरअसल, बुढ़मू थाना क्षेत्र के निवासी शिक्षक अनिल यादव एसबीआई रातू शाखा से पैसे निकालने गए थे. अपने घर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रुपये निकाला और रुपये को अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. जिसके बाद बाइक लेकर घर की ओर निकल गये. बीच रास्ते में किराना स्टोर में कुछ सामाम लेने के लिए रूके. दुकान से सामान लेकर वो लौटे तो पाया कि बाइक की डिक्की खुली हुई है. तुरंत जांच किया तो पाया कि प्लास्टिक के थैले में रखा 1 लाख रुपये जमीन की ऑरिजिनल डीड और इंटर का प्रमाणपत्र गायब था. इसके बाद घटना की सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सूचना मिलते ही अनिल यादव के रिश्तेदार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. किराना स्टोर में लगी सीसीटीवी जांच करने पर पाया कि एक सफेद जींस पहना युवक डिक्की से पैसा निकाल रहा था. इसी बीच एक ब्लू पल्सर में सवार युवक वहां आता है और दोनों बाइक से रातू थाना की ओर जाने वाली सड़क की ओर बढ़ जाता है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर भुक्तभोगी अनिल यादव की ओर से रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ लिखित सूचना दी गई है. सूचना मिलते ही रातू पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है. बाइक की डिक्की से पैसा निकालने वाला उच्चका सफेद जींस, भूरा शर्ट और हवाई चप्पल पहने हुए था. वहीं, उसका साथी ब्लू जींस और सफेद शर्ट पहना है. चेहरे में मास्क के कारण चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है.