नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड समेत पूरे देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी का आज का भाषण 21वीं सदी के नए आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ेंः लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी ने आज नया संदेश दिया, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास. जनभागीदारी को देश में आगे बढ़ाने हेतु उन्होंने चिन्हित किया. सबके प्रयास के साथ सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से भारत बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की. ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले के लिये प्रधानमंत्री जी का आभार. हर वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार ख्याल रख रही है. युवा, किसान, गरीब, मजदूर सबको हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है. पीएम ने अपने विजन को देश के समक्ष आज रखा. मुंडा ने कहा कि आज भी जो चुनौतियां देश के सामने हैं, उनको सामूहिक प्रयास से खत्म किया जा सकता है.