रांची: पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती मनाई जा रही है. तमाड़ के दिउड़ी गांव में 23 अगस्त 1939 को रामदयाल मुंडा का जन्म हुआ था. वो शिक्षक, कलाकार, लेखक, कवि, आंदोलनकारी और राजनेता भी रहे. उनकी जयंती पर केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने नमन किया.
अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा- 'पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.
ये भी पढ़ें- नदी से मिला एक शख्स का शव, नहीं हो सकी है शिनाख्त
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर कहा- 'बहुआयामी आदिवासी व्यक्तित्व के धनी, आदिवासी परंपरा और संस्कृति को विश्व फलक पर पहुंचाने वाले, प्रसिद्ध साहित्कार पदमश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.