रांची: रिम्स के नए निदेशक की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिम्स में नए निदेशक के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. नई दिल्ली एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. डॉ कामेश्वर प्रसाद रिम्स के स्थाई निदेशक बनाए जा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को साक्षात्कार में सबसे ऊपर उन्हीं का नाम है. जिसके बाद निदेशक नियुक्ति की संचिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है. मुख्यमंत्री की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया जाएगा. डॉ कामेश्वर प्रसाद रिम्स से ही डॉक्टरी की पढ़ाई पूरा किए हैं और वह तत्कालीन आरएमसीएच एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर कर एम्स में न्यूरो विभाग के हेड हैं.
ये भी पढ़े- नकली शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
नए निदेशक की होगी नियुक्ति
वर्तमान निदेशक डॉ मंजू गाड़ी का कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है. जिसके बाद रिम्स के नए निदेशक की नियुक्ति जल्द से जल्द कर ली जाएगी. इसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.