रांची: झारखंड के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य के सरकारी और गैर सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन के लिए 30 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसको लेकर बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परिषद की ओर से इसे लेकर एक सूचना भी जारी कर दी गई है.
जून के पहले हफ्ते में हो सकती है परीक्षा: 2 साल के बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 85% सीटें झारखंड के विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है .बाकी 15% सीटों पर अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों से पास आउट प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं जानकारी के मुताबिक बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जून के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है.
15 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि: बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 30 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा राज्य के जिला मुख्यालयों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जिसमें जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद,रांची, दुमका,पलामू जिला शामिल है. इस परीक्षा में एक सौ अंकों का बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा भी जाएगा. बता दें कि 13600 सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी.