ETV Bharat / city

खेल पुरस्कार 2021 के लिए झारखंड के खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, 28 जून तक बढ़ाई गई आवेदन की तारीख - खेल पुरस्कार के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

भारत सरकार के खेल विभाग(Sports Department) की ओर से खेल पुरस्कार 2021(Sports Awards 2021) के लिए आवेदन की तारीख 21 जून से बढ़ाकर 28 जून 2021 कर दी गई है. झारखंड से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल पुरस्कार(Sports Awards) के लिए आवेदन करते हैं.

application date extended for sports award 2021 in ranchi
खेल पुरस्कार आवेदन के लिए आए लोग
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:31 AM IST

रांची: झारखंड खिलाड़ियों का हब माना जाता है. हर क्षेत्र में झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. क्रिकेट हो या हॉकी या तीरंदाजी हो या फिर कोई अन्य खेल. सभी खेलों में यहां के खिलाड़ियों का दबदबा है. हर साल केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (Ministry of Youth Affairs and Sports) की ओर से खेल पुरस्कार(Sports Awards) दिया जाता है. आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. आवेदन करने के लिए 21 जून तक तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन अब यह तिथि 28 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को सीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई, कहा- झारखंड के लिए गौरव का पल

यह पुरस्कार मिलेंगे

खेल पुरस्कार(Sports Awards) के तहत राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड(Rajiv Gandhi Khel Ratna Award), अर्जुन अवॉर्ड(Arjuna Award), द्रोणाचार्य अवॉर्ड(Dronacharya Award), ध्यानचंद अवार्ड(Dhyanchand Award), राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार(National Sports Promotion Award) और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी(Maulana Abdul Kalam Azad Trophy) फॉर द ईयर 2021 दिया जाना है.

application-date-extended-for-sports-award-2021-in-ranchi
आवेदन के लिए नोटिस जारी
झारखंड के खिलाड़ी हर साल करते हैं आवेदन
देश भर से आवेदन इसके लिए आते हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में इन पुरस्कारों के लिए अपना-अपना आवेदन देते हैं. इस साल भी मनोहर टोपनो जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य अर्हता पूरी करने वाले खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है.

इतनी मिलती है राशि

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की राशि में पिछले साल बड़ा इजाफा किया था. इसके तहत अब दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के विजेताओं को 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य (जीवन पर्यंत) के विजेताओं को 15 लाख रुपये और ध्यान चंद पुरस्कार के विजेताओं को दस लाख रुपये दिए जाने लगे हैं.

स्व नामांकन की अनुमति

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल ही खेल मंत्रालय ने आवेदकों को पहली बार स्व-नामांकन करने की अनुमति दी थी. खिलाड़ियों और पात्र व्यक्तियों के लिए इस साल भी यह व्यवस्था लागू रहेगी. यानी खिलाड़ी खुद ही आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले 2019 तक आवेदकों को सिफारिश की आवश्यकता पड़ती थी.

आवेदन की पात्रता

अर्जुन पुरस्कारः 1961 में शुरू किया गया पुरस्कार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

द्रोणाचार्य पुरस्कारः पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के चार वर्ष के भीतर ऐसे कोच को प्रशिक्षण के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसके प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने इस अवधि के भीतर होने वाले ओलंपिक खेल, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम में उल्लेखनीय सफलता हासिल की हो.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कारः यह पुरस्कार ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने चार साल के भीतर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत के लिए एक्सीलेंस प्रदर्शन किया है. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप आदि प्रतियोगिता शामिल हैं.

रांची: झारखंड खिलाड़ियों का हब माना जाता है. हर क्षेत्र में झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. क्रिकेट हो या हॉकी या तीरंदाजी हो या फिर कोई अन्य खेल. सभी खेलों में यहां के खिलाड़ियों का दबदबा है. हर साल केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (Ministry of Youth Affairs and Sports) की ओर से खेल पुरस्कार(Sports Awards) दिया जाता है. आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. आवेदन करने के लिए 21 जून तक तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन अब यह तिथि 28 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को सीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई, कहा- झारखंड के लिए गौरव का पल

यह पुरस्कार मिलेंगे

खेल पुरस्कार(Sports Awards) के तहत राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड(Rajiv Gandhi Khel Ratna Award), अर्जुन अवॉर्ड(Arjuna Award), द्रोणाचार्य अवॉर्ड(Dronacharya Award), ध्यानचंद अवार्ड(Dhyanchand Award), राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार(National Sports Promotion Award) और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी(Maulana Abdul Kalam Azad Trophy) फॉर द ईयर 2021 दिया जाना है.

application-date-extended-for-sports-award-2021-in-ranchi
आवेदन के लिए नोटिस जारी
झारखंड के खिलाड़ी हर साल करते हैं आवेदनदेश भर से आवेदन इसके लिए आते हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में इन पुरस्कारों के लिए अपना-अपना आवेदन देते हैं. इस साल भी मनोहर टोपनो जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य अर्हता पूरी करने वाले खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है.

इतनी मिलती है राशि

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की राशि में पिछले साल बड़ा इजाफा किया था. इसके तहत अब दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के विजेताओं को 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य (जीवन पर्यंत) के विजेताओं को 15 लाख रुपये और ध्यान चंद पुरस्कार के विजेताओं को दस लाख रुपये दिए जाने लगे हैं.

स्व नामांकन की अनुमति

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल ही खेल मंत्रालय ने आवेदकों को पहली बार स्व-नामांकन करने की अनुमति दी थी. खिलाड़ियों और पात्र व्यक्तियों के लिए इस साल भी यह व्यवस्था लागू रहेगी. यानी खिलाड़ी खुद ही आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले 2019 तक आवेदकों को सिफारिश की आवश्यकता पड़ती थी.

आवेदन की पात्रता

अर्जुन पुरस्कारः 1961 में शुरू किया गया पुरस्कार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

द्रोणाचार्य पुरस्कारः पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के चार वर्ष के भीतर ऐसे कोच को प्रशिक्षण के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसके प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने इस अवधि के भीतर होने वाले ओलंपिक खेल, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम में उल्लेखनीय सफलता हासिल की हो.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कारः यह पुरस्कार ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने चार साल के भीतर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत के लिए एक्सीलेंस प्रदर्शन किया है. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप आदि प्रतियोगिता शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.