रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के एक और न्यायाधीश कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें राजधानी रांची के थड़पखना स्थित निजी अस्पताल आर्किड में भर्ती कराया गया है. बुधवार से ही उन्हेंं सर्दी हुई थी, उसके बाद सर्दी खांसी में सुधार नहीं होने के बाद कोविड-19 की आशंका को देखते गुरुवार 20 अगस्त को भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आदित्यपुर नगर निगम तीन पायदान नीचे, देश में 143वां रैंक
राज्य में लगातार कोविड-19 के संक्रमण बढ़ता जा रहा है, हाई कोर्ट में भी इसका संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्व में भी हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए. उन्हें और उनके परिजन को रिम्स में भर्ती कराया गया है. यह दूसरे हाई कोर्ट के न्यायाधीश हैं, जिन्हें रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश, कई वरीय न्यायिक पदाधिकारी, न्यायकर्मी, हाई कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस बल और कई अधिवक्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें कई लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.