रांची: जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील मिल रही है. वैसे-वैसे विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के मोरहाबादी मैदान में विभिन्न खेल कोटे से चयनित खिलाड़ियों ने मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही विरोध प्रकट किया.
चयनित खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल कोटे से चयनित होने के बावजूद इनको ज्वाइनिंग लेटर अब तक नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि झारखंड में अर्चरी, साइकिलिंग, वुशू, लॉन बॉल के खिलाड़ियों ने झारखंड सरकार में नौकरी के लिए आवेदन दिया था. अहर्ता के आधार पर राज्य सरकार ने 40 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न विभागों के लिए किया था. लेकिन अब तक उन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड लौट रहे कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार की तैयार कर रही है सरकार, शहरी इलाकों में है ज्यादा फोकस
खिलाड़ियों का कहना है कि इस मामले को लेकर खेलकूद विभाग को लगातार शिकायत किया गया है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. चयनित खिलाड़ियों ने सभी डाक्यूमेंट्स खेलकूद विभाग को जमा भी करा दिया है. यह पूरी प्रक्रिया फरवरी माह में ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन 4 महीना बीतने के बाद भी विभाग इस ओर गंभीर नहीं दिख रही है. इससे आक्रोशित होकर तमाम चयनित खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराने के उद्देश्य से लॉकडाउन के बावजूद गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रकट किया है.