रांची: रांची नगर निगम द्वारा शुक्रवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में मंथली रेंट के आधार पर दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन बोली को आमंत्रित किया गया. इसके तहत 75 दुकानों और दो फूड कोर्ट की बोली लगाई जाएगी. 8 अगस्त शाम 5 बजे तक इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
राजधानी के कचहरी स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट में 112 से 221 वर्ग फुट के 75 दुकानों और दो 1192 वर्ग फुट के फूड कोर्ट के लिए ई बोली लगाई जाएगी. इसके लिए रांची नगर निगम ने 8 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की है. 9 अगस्त को 11 बजे से 3 बजे तक ई बिडिंग की जाएगी. इसके लिए इच्छुक लोगों के द्वारा वेब पोर्टल www.mstcecommerce.com/auctionhome/rmc/index.jsp पर यूजर आईडी और पासवर्ड लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से निर्धारित रजिस्ट्रेशन फी और ईएमडी की भुगतान की जा सकेगी.
खास बात यह है कि देश का कोई भी व्यक्ति बोली प्रक्रिया में भाग ले सकता है. जिसके पास वैध पैन कार्ड होना चाहिए. एक पैन के तहत केवल एक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. एक व्यक्ति को एक से अधिक दुकानें आवंटित नहीं की जाएंगी. वहीं प्रीबिड के लिए रांची नगर निगम में 26 जुलाई को बैठक बुलाई गई है. इसमें कोई तब्दीली आएगी तो नगर निगम वेबसाइट पर इसकी सूचना देगी. इसके साथ ही इच्छुक व्यक्ति नगर निगम के हेल्प डेस्क 033-22901004 और बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज धुर्वा 0651-2443396 के फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.