रांची: आज से झारखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र कल तक के लिए स्थगित किया गया. दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. उसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण और उसपर चर्चा भी होगी. हेमंत सरकार सत्र के तीसरे दिन अनुपुरक बजट भी ला सकती है.
बाते दें कि सत्र के दौरान रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 200 से अधिक जवानों को विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. झारखंड विधानसभा के सत्र को लेकर सोमवार से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हलांकि हेमंत सरकार ने नए विधानसभा भवन के बजाय पुराने विधानसभा भवन में ही सत्र चलाने का फैसला किया है. वहीं हेमंत सोरेन ने केवल बरहेट सीट से शपथ ली है.
झारखंड विधानसभा का 3 दिनों तक चलने वाला विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने 80 विधायकों को शपथ दिलाई. सदन की कार्यवाही के बाद बाहर निकले विधायकों ने एक तरफ जहां दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर आक्रोश जताया. वहीं सीएए और एनआरसी जैसे विषयों का भी विरोध किया.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत का बरहेट में पहला दौरा, लोगों का किया अभिनंदन
इधर, बगोदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जेएनयू में जो हो रहा है वह सही नहीं है. एक तरफ जहां देश में संवैधानिक संस्थाओं पर संकट है, वहीं दूसरी तरफ नकाबपोश लोग जेएनयू में हमला करते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के हितों के लिए सरकार को खड़ा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हैरत की बात यह है कि देश में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों की बजाए एनआरसी और सीएए पर चर्चा की जा रही. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो असेंबली में प्रस्ताव पारित कर इसे निरस्त करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.