ETV Bharat / city

रांची: राज्य के कल्याण विभाग के सभी अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से राज्य में संचालित रांची, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, पाकुड़, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा, दुमका, जामताड़ा और साहिबगंज स्थित 50 शैय्या वाले कुल 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित करने का आदेश दिया गया है.

All hospitals of welfare department transformed into covid Hospital in ranchi
राज्य के कल्याण विभाग के सभी अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील
author img

By

Published : May 7, 2021, 9:04 PM IST

रांची: सूबे में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते दा रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्य के कल्याण विभाग के सभी अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की की मौत के बाद गुस्से में लोग, मानव श्रृंखला बनाकर हेमंत सोरेन से की सीबीआई जांच की मांग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से राज्य में संचालित रांची, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, पाकुड़, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा, दुमका, जामताड़ा और साहिबगंज स्थित 50 शैय्या वाले कुल 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित करने का आदेश दिया गया है.

विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का समय पर इलाज संभव हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए इन अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया गया है. सभी 13 टीएसपी जिलों के उपायुक्तों को इस आशय का पत्र भेजकर विभाग की ओर से जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

रांची: सूबे में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते दा रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्य के कल्याण विभाग के सभी अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की की मौत के बाद गुस्से में लोग, मानव श्रृंखला बनाकर हेमंत सोरेन से की सीबीआई जांच की मांग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से राज्य में संचालित रांची, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, पाकुड़, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा, दुमका, जामताड़ा और साहिबगंज स्थित 50 शैय्या वाले कुल 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में संचालित करने का आदेश दिया गया है.

विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का समय पर इलाज संभव हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए इन अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया गया है. सभी 13 टीएसपी जिलों के उपायुक्तों को इस आशय का पत्र भेजकर विभाग की ओर से जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.