रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन आजसू के विधायक लंबोदर महतो सदन के बाहर धरना देते नजर आए. लंबोदर महतो 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति लागू कराने और टीवीएनएल के मजदूरों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर दोनों मामलों को लेकर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, कहा- फाइनल अभी बाकी
1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू किया जाए
आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि आजसू पार्टी की यह शुरू से मांग रही है कि झारखंड में 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लागू किया जाए और इसी मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक पार्टी के द्वारा मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे टीवीएनएल के मजदूरों की स्थिति को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से म तमाम श्रमिक मजदूरों को श्रमिक कानून के दायरे में लाने की मांग की.
श्रमिक कानूनों का उल्लंघन
विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत टीवीएनएल है और टीवीएनएल के अंतर्गत टीटीपीएस लालपनिया काम करती है. जो तमाम श्रमिक कानूनों का उल्लंघन करती है. उसके साथ ही टीवीएनएल खराब पानी को तेनुघाट डैम में डाल रहा है जिससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है. उन्होंंने सरकार पर सभी मामलों में संवेदनहीन बने होने का आरोप लगाया.