रांचीः नाला में बहा युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार रात नाले में बहे फल व्यवसायी का 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा और करमा की वजह से रांची नगर निगम की टीम भी लापता अजय प्रसाद अग्रवाल की तलाश के लिए घटनास्थल नहीं पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी है और उनकी ओर से सुबह से ही लगातार खोजबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी, नहीं लगा पता
राजधानी के शाहदेव नगर के नाले में बहे फल व्यवसायी अजय प्रसाद अग्रवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बुधवार रात से अब तक लगातार स्थानीय लोगों की ओर से खोजबीन जारी है. स्थानीय लोगों ने लापता अजय की तलाश को लेकर हार नहीं मानी है. हालांकि रांची नगर निगम की ओर से विश्वकर्मा और करमा पूजा का हवाला दिया गया है. जिसकी वजह से ना ही रांची नगर निगम की टीम उनकी तलाश में पहुंची और ना ही एनडीआरएफ की टीम.
इसे भी पढ़ें- फल व्यवसायी के बहने के 15 घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम, विधायक सीपी सिंह ने निगम को ठहराया दोषी
स्थानीय निवासी आलोक अग्रवाल ने बताया कि रांची नगर निगम की टीम ने कहा है कि वह विश्वकर्मा और करमा पूजा की वजह से नहीं आ पायी है. लेकिन स्थानीय लोग लगातार लापता अजय की तलाश कर रहे हैं, पर अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है. जिस स्थान पर नाला में फंसे होने की आशंका थी, वहां पर तलाश की गई है, पर वहां भी कुछ हासिल नहीं हो सका है.