रांचीः जल जीवन मिशन के तहत झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2024 तक नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर को नल से कनेक्ट करना है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राज्य सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 के अंत तक 59 लाख 23 हजार 320 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है.
यह भी पढ़ेंःलक्ष्य से दूर होता जल जीवन मिशन, आखिर कैसे मिलेगा लोगों को शुद्ध पानी
जल जीवन मिशन योजना के तहत 25 मई तक 11 लाख 82 हजार 692 ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, राज्य के 29 हजार 657 गांवों में से 965 गांव में प्रत्येक घरों में पेयजल पहुंच चुका है. इतना ही नहीं 12 हजार 083 गांवों में योजना पर काम चल रहा है. वहीं, 16 हजार 708 गांवों के लिये योजना की स्वीकृति दे दी गई है और शीघ्र काम शुरू होने की संभावना है.
झारखंड में जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई. शुरुआती दिनों से अब तक नल से जल पहुंचाने वाली घरों की संख्या में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है. ग्रामीण घरों में नल से जल आपूर्ति के लिए राज्य के 59 लाख 23 हजार 320 घरों का लक्ष्य है. साल 2019 के आकंड़ों देखेंगे तो नल कनेक्शन वाले घर 3 लाख 45 हजार 165 थे, जबकि मई 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 11 लाख 83 हजार 632 हो गई है.
जल जीवन मिशन के माध्यम से सबसे अधिक बोकारो के 89 हजार 901, धनबाद के 66 हजार 669, पूर्वी सिंहभूम के 56 हजार 702 घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. राज्य के 41 हजार 408 सरकारी स्कूलों में से 7 हजार 450 स्कूल और 1 हजार 758 आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल पहुंचाया गया है.