देवघर: जिले को आज बड़ी सौगात मिली है. एक लंबे समय के अंतराल के बाद देवीपुर में निर्माणाधीन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डॉक्टरों की ओर से ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक सप्ताह के दो दिन सोमवार और शुक्रवार को देवीपुर के सीएचसी में ओपीडी सेवा दी जाएगी. जहां एम्स में प्रतिनियुक्त लगभग 40 अलग-अलग विभाग के डॉक्टरों की ओर से परामर्श सेवा शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रो स्टील कर रही है मनमानी, सीएम हेमंत बोले-अब खुले में होगी जनसुनवाई
सभी बीमारियों के लिए दिया जाएगा परामर्श
मरीजों को किसी भी इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी बीमारियों के लिए परामर्श दिया जाएगा. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से फीता काटकर ओपीडी का उद्घाटन किया गया. जहां एम्स डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय सहित एम्स के सभी डॉक्टर और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
निर्माण का काम नहीं हुआ पूरा
एम्स परिसर में निर्माणाधीन भवन अभी पूरा नहीं हुआ है और एम्स के भवन निर्माण में लगे एनबीसीसी कंपनी की ओर से भवन हैंडओवर नहीं किया गया है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने में भवन हैंडओवर किया जा सकता है. देवघर एम्स तीन से चार सप्ताह में सभी उपकरणों को इंस्टॉल कर संभवतः अप्रैल माह से पूरी सेवा देने में सक्षम हो पाएगा. जिसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. कुल मिलाकर अब वह दिन दूर नहीं जब अभी से परामर्श सेवा शुरू कर देवघरवासियों को बड़ी सौगात मिली है. आने वाला दिन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में आम लोग इलाज करा पाएंगे.