रांची: मानसून से पहले झारखंड सरकार ने गुरुवार को खरीफ फसल को लेकर धान मक्का, उड़द और अरहर का बीज वितरण योजना की शुरुआत की है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सांकेतिक रूप से 10 किसानों के बीच बीज का वितरण किया.
बीज वितरण योजना के तहत बटाइदार और प्रवासी को बीज वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार अगले साल से कृषि कैलेंडर जारी करेगी. किसानों को समय पर बीच बाजार और हर तरह की प्रोत्साहन दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत है साजिश! जांच के निर्देश
बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार कृषि निर्यात नीति बना रही है. वह अगले 3 साल में सभी जिलों में 50 हजार मैट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने की दिशा में काम करेगी. झारखंड सरकार जीडीपी में कृषि योगदान बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. सरकार ने इस बार बीज के लिए 15 करोड़ का बजट रखा है. किसान समय से बीज मिलने की सेवा से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब समय पर खरीफ फसल बोने के लिए हम लोगों को बीज मिला है. अब समय पर फसल की रोपाई होगी.