ETV Bharat / city

ड्यूटी करते होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत, परिजनों ने विभाग को बताया जिम्मेदार - धनबाद समाचार

धनबाद में एक होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब मृतक के परिजनों का आरोप है कि विभाग के लोग ही इस मौत के लिए जिम्मेदार हैं.

sudden death of the home guard
होमगार्ड की मौत के बाद बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 3:51 PM IST

धनबाद: SNMMCH अस्पताल में डयूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. उसकी मौत के बाद परिजनों ने गृह रक्षा वाहिनी के ऊपर होमगार्ड जवान की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले 3 महीने से होमगार्ड जवान को वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. घर के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. इसके कारण होमगार्ड जवान काफी डिप्रेसन में चल रहा था. परिजनों ने होमगार्ड जवान की मौत का जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को ठहराया है.

देखें वीडियो
बेटे ने विभाग की लापरवाही को बताया पिता की मौत का जिम्मेदार
दरअसल, टुंडी के रहने वाले 52 वर्षीय होमगार्ड जवान इंद्रलाल मंडल SNMMCH अस्पताल में डयूटी कर रहे थे. देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें SNMMCH अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे रितेश मंडल ने आरोप लगाया कि पिछले तीन महीने से उनके पिता को वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके कारण घर की माली हालत खराब हो गई थी. वेतन नहीं मिलने से उनके पिता काफी चिंतित रहते थे और डिप्रेशन में चले गए थे. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे ने विभाग में नियोजन देने की मांग की है.इधर, सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा मृतक के परिजनों से मिलने अस्प्ताल पहुंचे. राज सिन्हा ने अस्पताल के अधीक्षक एके चौधरी से भी विधायक ने मुलाकात की. विधायक ने मृतक के आश्रित को नियोजन दिलाने को लेकर आश्वासन दिया है.

धनबाद: SNMMCH अस्पताल में डयूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. उसकी मौत के बाद परिजनों ने गृह रक्षा वाहिनी के ऊपर होमगार्ड जवान की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले 3 महीने से होमगार्ड जवान को वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. घर के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. इसके कारण होमगार्ड जवान काफी डिप्रेसन में चल रहा था. परिजनों ने होमगार्ड जवान की मौत का जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को ठहराया है.

देखें वीडियो
बेटे ने विभाग की लापरवाही को बताया पिता की मौत का जिम्मेदार
दरअसल, टुंडी के रहने वाले 52 वर्षीय होमगार्ड जवान इंद्रलाल मंडल SNMMCH अस्पताल में डयूटी कर रहे थे. देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें SNMMCH अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे रितेश मंडल ने आरोप लगाया कि पिछले तीन महीने से उनके पिता को वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके कारण घर की माली हालत खराब हो गई थी. वेतन नहीं मिलने से उनके पिता काफी चिंतित रहते थे और डिप्रेशन में चले गए थे. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे ने विभाग में नियोजन देने की मांग की है.इधर, सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा मृतक के परिजनों से मिलने अस्प्ताल पहुंचे. राज सिन्हा ने अस्पताल के अधीक्षक एके चौधरी से भी विधायक ने मुलाकात की. विधायक ने मृतक के आश्रित को नियोजन दिलाने को लेकर आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jul 9, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.