रांचीः पिछले दिनों राजधानी के कांके में लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर बिहार झारखंड अधिवक्ता संघ भी आरोपी को सजा दिलाने के लिए आगे बढ़ कर मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. इसी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड बार काउंसिल के सदस्य ऐके रसीदी और बिहार बार काउंसिल के सदस्य योगेश चंद्र वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से कांके में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है यह निश्चित रूप से निंदनीय है.
बिहार बार काउंसिल के सदस्य ने बताया कि इसी को लेकर इंडियन नेशनल ऑफ लॉयर एसोसिएशन की ओर से दिल्ली हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गैंगरेप के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सभी वकीलों को एकजुट होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- सावधान! कटिहार का 'कोढ़ा गैंग' राजधानी में फिर हुआ सक्रिय
झारखंड बार काउंसिल के सदस्य एके रसीदी ने बताया कि इंडियन नेशनल ऑफ लॉयर एसोसिएशन के आवाहन पर बिहार और झारखंड बार काउंसिल की ओर से 2 सदस्य टीम मामले की जांच करेगी और पूरे मामले में आरोपी को सजा दिलाने के लिए अलग से तथ्य को खोज निकालने के लिए अधिवक्ता महासंघ की तरफ से पीड़िता से बात करने की कोशिश भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की ओर से पूरे मामले पर नजर बनाए रखी जा रही है, ताकि मामले की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो सके.