रांची: पुलिस ने सूर्य ग्रहण के दिन हुए साधो मुंडा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी श्रीकिशुन साधो मुंडा के ही गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- रांची के शेयर कारोबारी का दशम फॉल से मिला शव, शनिवार से लापता था युवक
हत्या को हादसा साबित करने की हुई थी कोशिश
पुलिस के अनुसार, सोची समझी साजिश के तहत श्रीकिशुन ने साधो मुंडा की हत्या की थी. सूर्य ग्रहण वाले दिन ग्रहण जब समाप्त हुआ, तब साधो मुंडा अपने घर के पास स्थित कुएं में नहाने के लिए गया हुआ था. उस समय श्रीकिशुन पहले से ही वहां मौजूद था. जैसे ही साधो मुंडा कुएं से पानी भरने लगा, घात लगाए आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार कर दिया. जिसके बाद साधो मुंडा कुएं में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शादी से परिजनों ने किया इनकार तो हैवान बना प्रेमी, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका से किया दुष्कर्म
आरोपी गिरफ्तार
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि कुएं में गिरने की वजह से साधो की मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि उसके गर्दन में गहरे जख्म हैं. जख्म किसी हथियार के वार के थे. जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर जब श्रीकिशुन को गिरफ्तार किया गया तब उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.