ETV Bharat / city

डायन के नाम पर एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी हत्या, हत्याकांड का 13 वां आरोपी गिरफ्तार - murder on the charge of witch-bushel

रांची में डायन-बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वालों में शामिल 13 वें हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.

Accused of killing seven people of same family arrested in ranchi
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:07 AM IST

रांचीः तुपुदाना के हजाम बस्ती में डायन बिसाही के आरोप में सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के 13 वें आरोपी कुसूम घासी उर्फ टुसू नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी टुसू हजाम बस्ती का ही रहने वाला है. आरोपी 14 साल से फरार चल रहा था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी टुसू रांची छोड़कर दूसरे राज्य में भाग गया था.

ये भी पढ़ें-PTR में बाघिन की मौत मामले में सरयू राय ने लिखा सीएम को चिट्ठी, कहाः वन विभाग ने की लापरवाही

टुसू वहां पर वह मजदूरी का काम कर रहा था. बीच-बीच में वह रांची आया करता था. इस दौरान तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर हजाम बस्ती में छापेमारी किया और आरोपी टुसू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी हरि महतो और आनंद महतो समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि इस मामले में अन्य पांच लोग पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी हत्या

हजाम निवासी बिरबल महतो समेत उसके परिवार के सात लोगों की हत्या 2005 में कर दी गई थी. डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से सो रहे परिवार के सात सदस्य को मार डाला था. दरअसल, बिरबल का आसमान महतो के साथ विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर आसमान महतो ने ग्रामीणों को बिरबल की पत्नी को डायन बताकर हत्या के लिए उकसाया था. इसके बाद बिरबल के घर को घेरकर पूरे परिवार को मार डाला गया. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बिरबल की पत्नी अपने बच्चे के साथ झाड़ी में छूप गई थी और तुपुदाना ओपी पहुंचकर मामले की जानकारी दी थी. उस समय पुलिस ने उसे पागल समझकर मामले को हल्के में लिया था. इसके बाद धुर्वा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी कमाल खान ने मामले को गंभीरता से लेकर घटनास्थल पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद इस मामले में आठ की गिरफ्तारी हुई थी.

रांचीः तुपुदाना के हजाम बस्ती में डायन बिसाही के आरोप में सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के 13 वें आरोपी कुसूम घासी उर्फ टुसू नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी टुसू हजाम बस्ती का ही रहने वाला है. आरोपी 14 साल से फरार चल रहा था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी टुसू रांची छोड़कर दूसरे राज्य में भाग गया था.

ये भी पढ़ें-PTR में बाघिन की मौत मामले में सरयू राय ने लिखा सीएम को चिट्ठी, कहाः वन विभाग ने की लापरवाही

टुसू वहां पर वह मजदूरी का काम कर रहा था. बीच-बीच में वह रांची आया करता था. इस दौरान तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर हजाम बस्ती में छापेमारी किया और आरोपी टुसू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी हरि महतो और आनंद महतो समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि इस मामले में अन्य पांच लोग पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी हत्या

हजाम निवासी बिरबल महतो समेत उसके परिवार के सात लोगों की हत्या 2005 में कर दी गई थी. डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से सो रहे परिवार के सात सदस्य को मार डाला था. दरअसल, बिरबल का आसमान महतो के साथ विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर आसमान महतो ने ग्रामीणों को बिरबल की पत्नी को डायन बताकर हत्या के लिए उकसाया था. इसके बाद बिरबल के घर को घेरकर पूरे परिवार को मार डाला गया. हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बिरबल की पत्नी अपने बच्चे के साथ झाड़ी में छूप गई थी और तुपुदाना ओपी पहुंचकर मामले की जानकारी दी थी. उस समय पुलिस ने उसे पागल समझकर मामले को हल्के में लिया था. इसके बाद धुर्वा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी कमाल खान ने मामले को गंभीरता से लेकर घटनास्थल पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद इस मामले में आठ की गिरफ्तारी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.