ETV Bharat / city

रांची: थाने के लॉकअप से आरोपी हुआ फरार, बौखलाई पुलिस ने मीडियाकर्मी को ही किया बंद - इटकी थाना के हाजत से एक आरोपी फरार

बेड़ो के इटकी थाने से एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी पर ST/SC के तहत केस दर्ज किया गया था. फिलहाल इस मामले में डीएसपी जांच कर रहे हैं.

accused escaped from lockup
accused escaped from lockup
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:23 PM IST

रांची,बेड़ो: इटकी थाना के हाजत से एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी युवक बसंत साही पर ST/SC के तहत केस दर्ज किया गया था. कहा जा रहा है कि युवक थाना के चौकीदार को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस बात की सूचना मिलते ही बेड़ो डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं. युवक पर जमीन लेने के बाद भी पैसे नहीं देने का आरोप लगा है. शिकायत के बाद मामले का सुपरविजन किया गया. डीएसपी सुपरविजन के बाद मामला सही पाया गया. जिसके बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी बसंत साही हाजत से फरार हो गया.

इटकी थाना के हाजत से बुधवार को बसंत शाही नाम का एक अभियुक्त फरार हो गया. घटना से बौखलायी पुलिस ने एक पत्रकार सहित करीब दर्जन भर लोगों को आनन-फानन में पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया. हालांकि जब स्थानीय पत्रकारों ने दबाव डाला तो हाजत में बंद पत्रकार को रिहा कर दिया गया. अन्य लोगों को देर शाम तक पुलिस अपने कब्जे में रखी हुई थी. इस मामले में फिलहाल थाना प्रभारी कुछ भी कहने में आनाकानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिनेश गोप दस्ते के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, व्यवसायियों से करोड़ों की लेवी वसूल सुप्रीमो तक पहुंचना था काम

जानकारी के अनुसार, बसंत शाही सहित आठ लोगों पर इटकी सियार टोली की एक महिला द्वारा रांची के एसटी एससी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 69/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में बसंत शाही, बिंदे भगत, यीशु बेलस तिर्की, शुक्का उरांव, अरुण महतो, शिव प्रसाद, बबलू उर्फ अजय उरांव और विजय साहू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें बसंत शाही, येशु बेलश तिर्की और विजय साहू को मंगलवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था.

बुधवार को कोविड जांच के लिए बसंत को हाजत से बाहर निकाला गया. मौका पाकर बसंत वहां से फरार हो गया. बसंत के फरार होने पर वहां पर उपस्थित ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. इससे बौखलायी पुलिस ने एक पत्रकार गोविंद यादव को हाजत में बंद कर दिया. इसके अलावा कई अन्य व्यापारियों और समाजसेवियों को भी हाजत में बंद रखा गया. मामले की सूचना पर डीएसपी और आरक्षी निरीक्षक थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

रांची,बेड़ो: इटकी थाना के हाजत से एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी युवक बसंत साही पर ST/SC के तहत केस दर्ज किया गया था. कहा जा रहा है कि युवक थाना के चौकीदार को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस बात की सूचना मिलते ही बेड़ो डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं. युवक पर जमीन लेने के बाद भी पैसे नहीं देने का आरोप लगा है. शिकायत के बाद मामले का सुपरविजन किया गया. डीएसपी सुपरविजन के बाद मामला सही पाया गया. जिसके बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी बसंत साही हाजत से फरार हो गया.

इटकी थाना के हाजत से बुधवार को बसंत शाही नाम का एक अभियुक्त फरार हो गया. घटना से बौखलायी पुलिस ने एक पत्रकार सहित करीब दर्जन भर लोगों को आनन-फानन में पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया. हालांकि जब स्थानीय पत्रकारों ने दबाव डाला तो हाजत में बंद पत्रकार को रिहा कर दिया गया. अन्य लोगों को देर शाम तक पुलिस अपने कब्जे में रखी हुई थी. इस मामले में फिलहाल थाना प्रभारी कुछ भी कहने में आनाकानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिनेश गोप दस्ते के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, व्यवसायियों से करोड़ों की लेवी वसूल सुप्रीमो तक पहुंचना था काम

जानकारी के अनुसार, बसंत शाही सहित आठ लोगों पर इटकी सियार टोली की एक महिला द्वारा रांची के एसटी एससी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 69/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में बसंत शाही, बिंदे भगत, यीशु बेलस तिर्की, शुक्का उरांव, अरुण महतो, शिव प्रसाद, बबलू उर्फ अजय उरांव और विजय साहू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें बसंत शाही, येशु बेलश तिर्की और विजय साहू को मंगलवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था.

बुधवार को कोविड जांच के लिए बसंत को हाजत से बाहर निकाला गया. मौका पाकर बसंत वहां से फरार हो गया. बसंत के फरार होने पर वहां पर उपस्थित ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. इससे बौखलायी पुलिस ने एक पत्रकार गोविंद यादव को हाजत में बंद कर दिया. इसके अलावा कई अन्य व्यापारियों और समाजसेवियों को भी हाजत में बंद रखा गया. मामले की सूचना पर डीएसपी और आरक्षी निरीक्षक थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.