दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में बुधवार को पुलिस ने पेड़ से लटकता एक नाबालिग आदिवासी छात्रा का शव बरामद किया था (Body of minor girl hanging from tree ). इस मामले में मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि रामकुमार देहरी नाम का युवक उसकी बेटी को लगातार फोन करता था. उसी ने उनकी बेटी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.
ये भी पढ़ें: दुमका में फिर मिला आदिवासी लड़की का पेड़ से लटकता शव, पिछले पांच दिन से थी गायब
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: मृतका के पिता के एफआईआर दर्ज करने के बाद रामकुमार देहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा. रामकुमार देहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियाथर गांव का रहने वाला है और दुमका के एक निजी जांच घर में लैब टेक्नीशियन का काम करता है. वह दो माह पूर्व अगस्त महीने में काठीकुंड में आयोजित एक मेले में लड़की से मिला था वहां दोनें में दोस्ती हो गई थी और फिर बातचीत होने लगी थी.
क्या कहती है पुलिस: इस संबंध में दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि आरोपी और लड़की के बीच पिछले कुछ महीने से दोस्ती थी. आरोपी ने लड़की को एक मोबाइल भी दी थी. अब परिवार वाले जब हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो उन्होंने केस दर्ज करते हुए रामकुमार देहरी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
मृतका पांच दिनों से घर से थी गायब: जिस लड़की का शव बरामद हुआ वह 10वीं की छात्रा थी. कुछ दिन पहले अपने बड़े पिता के घर बड़तल्ला गांव आई थी. पांच दिन पहले वह किसी को कुछ बताये बिना ही घर से चली गई थी. उसके बाद बुधवार को उसका शव बरामद किया गया.