ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: ACB मुख्यालय भी हुआ सील, अफसर समेत 9 संक्रमित - रांची में एसीबी मुख्यालय सील

एसीबी मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुख्यालय में डीएसपी, इंस्पेक्टर और शीर्ष अधिकारियों के मुंशी समेत 9 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद मुख्यालय को सील कर दिया गया है.

ACB headquarters sealed after found 9 Corona infected in ranchi, ACB headquarters sealed in ranchi, Corona infected in ranchi ACB headquarters, एसीबी मुख्यालय में भी कोरोना के 9 संक्रमित मिलने के बाद दफ्तर सील, रांची में एसीबी मुख्यालय सील, एसीबी मुख्यालय में मिले कोरोना संक्रमित
एसीबी मुख्यालय रांची
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:14 PM IST

रांची: पुलिस और सीआईडी मुख्यालय के बाद एसीबी मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. एसीबी मुख्यालय में डीएसपी, इंस्पेक्टर और शीर्ष अधिकारियों के मुंशी समेत 9 कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

सील हुआ दफ्तर
एसीबी कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पूरे एसीबी मुख्यालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एक साथ 9 कर्मियों के संक्रमण के बाद एसीबी में कार्यरत अधिकारी और कर्मी दहशत में हैं.

रोटेशन सिस्टम खत्म, यूं बढ़ गया खतरा
कोविड-19 के संक्रमण फैलने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय समेत तमाम पुलिस कार्यालयों में रोटेशन सिस्टम लागू करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन कुछ हफ्तों तक चले रोटेशन सिस्टम को अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. रोटेशन सिस्टम खत्म होने के बाद कार्यालयों में कर्मियों की संख्या पूर्व की तरह हो गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- नदी की तेज धार में बहा वाहन, ग्रामीणों की मदद से बची 12 यात्रियों की जान


सीआईडी मुख्यालय में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
दूसरी तरफ सीआईडी मुख्यालय में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. मंगलवार को सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुनानक अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है. इंस्पेक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच के बाद उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. सीआईडी बैरक में रहने वाले 4 जवानों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर जांच करवाई जा रही है.

रांची: पुलिस और सीआईडी मुख्यालय के बाद एसीबी मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. एसीबी मुख्यालय में डीएसपी, इंस्पेक्टर और शीर्ष अधिकारियों के मुंशी समेत 9 कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

सील हुआ दफ्तर
एसीबी कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पूरे एसीबी मुख्यालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एक साथ 9 कर्मियों के संक्रमण के बाद एसीबी में कार्यरत अधिकारी और कर्मी दहशत में हैं.

रोटेशन सिस्टम खत्म, यूं बढ़ गया खतरा
कोविड-19 के संक्रमण फैलने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय समेत तमाम पुलिस कार्यालयों में रोटेशन सिस्टम लागू करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन कुछ हफ्तों तक चले रोटेशन सिस्टम को अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. रोटेशन सिस्टम खत्म होने के बाद कार्यालयों में कर्मियों की संख्या पूर्व की तरह हो गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- नदी की तेज धार में बहा वाहन, ग्रामीणों की मदद से बची 12 यात्रियों की जान


सीआईडी मुख्यालय में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
दूसरी तरफ सीआईडी मुख्यालय में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. मंगलवार को सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुनानक अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है. इंस्पेक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच के बाद उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. सीआईडी बैरक में रहने वाले 4 जवानों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.