रांचीः आईआरसीटीसी और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 9 सौ वृद्धों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. इस विशेष मौके पर रेलवे कई पदाधिकारी मौजूद थे.
हावड़ा के लिए रवाना हुए यात्री
राज्य सरकार स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराने के बाद अब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन से उन्हें हावड़ा के लिए रवाना किया गया. राज्य सरकार और आईआरसीटीसी के संयुक्त तत्वाधान में यह यात्रा संचालित की जा रही है. हावड़ा से विभिन्न तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराने इन्हें ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धनबादः शोहदों में PINK PATROL पुलिस का खौफ, खुद को सुरक्षित महसूस कर रही लड़कियां
रेलवे अधिकारियों ने दिखाया हरी झंडी
ट्रेन में बुजुर्गों के लिए खानपान और मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही है. पिछले वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. इसी कड़ी में इस वर्ष भी इस ट्रेन को हटिया से रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में राज्य के कुल 900 यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए. यह ट्रेन रांची से हावड़ा के लिए रवाना किया गया.