रांचीः राजधानी के आसपास के कई इलाकों में चोरी और डकैती की घटना में इजाफा हुआ था. लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. अपराधी एक के बाद एक घर में चोरी और डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे. लेकिन रांची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में चोरों की करतूत, पहले की चोरी, फिर नोट के बंडलों में लगाई आग
रांची पुलिस ने सिल्ली के मुरी ओपी इलाके में लूटपाट, डाका और चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने लगातार चार घरों में चोरी की थी. इसके अलावा एक घर में मां-बेटी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूटी गई दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. इन अपराधियों ने सिल्ली प्रखंड अंतर्गत विसरिया गांव के चार घरों में चोरी की थी, जबकि बसारुली गांव में डकैती की थी.
क्या है मामला
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. आठ मई को सिल्ली प्रखंड क्षेत्र में चार घर में गृहस्वामी को बंधक बना कर इसी गिरोह ने डाका डाला था. इसके अलावा विसरिया गांव में घर में हथियार के बल पर लूटपाट भी की थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर टीम का गठन किया गया, टीम ने छापेमारी कर सभी को दबोच लिया.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
इस कार्रवाई में पकड़े गए अपराधियों में रामगढ़ के कोठार कैथा निवासी पप्पू राम, अरज लाल खरवार, रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की लारी का बच्चू पासी, होनेन गांव का पिंकू करमाली और मुरी ओपी के अशुकोड़ा निवासी विधान कुमार और एक नाबालिग शामिल है.