खूंटीः जिला में आसमानी कहर से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि ढाई साल का मासूम अर्पण मुंडा झुलस गया है. घटना जोरको मंडाटांड की है. जबकि मृतक कर्रा प्रखंड अंतर्गत लरता पंचायत के डहुटोली निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में बीमारियों से ज्यादा वज्रपात से होती है लोगों की मौत, चार साल में 78 लोगों ने गंवाई जान
आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खेत में धान का बिचड़ा लगाने गए थे. तेज बारिश होने के कारण सभी परिवार के सदस्य खेत के किनारे एक पेड़ के नीचे बचने के लिए चले गए. लेकिन अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. जबकि एक ढाई साल का मासूम झुलस गया. सूचना पर घटनास्थल के लिए कर्रा पुलिस, सीओ और बीडीओ रवाना हो चुके हैं. मरने वालों में घर का मुखिया 55 वर्षीय मंगा मुंडा, पत्नी जीवंती मुंडाइन, बेटा पूना मुंडा, बहु पैमा मुंडाइन, पोता आयुष मुंडा शामिल है. जबकि ढाई साल का पोता अर्पण गंभीर रूप से झुलसा है.
रांची में हुई जोरदार बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों को उम्मस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में उम्मस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य के कुछ जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून का प्रवेश, अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां है वज्रपात की आशंका
आने वाले एक-दो दिन में वज्रपात की आशंका
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 43.2 मिलीमीटर रामगढ़ हजारीबाग में दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में रिकॉर्ड की गई वही सबसे न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस बोकारो तथा चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के रांची हजारीबाग बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़, दुमका, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर एवं गोड्डा के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.