ETV Bharat / city

नगर विकास विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग, 33 सिटी मैनेजर का पदस्थापन - झारखंड में 33 सिटी मैनेजर का तबादला

झारखंड के कुल 33 सिटी मैनेजर का पदस्थापन हुआ है. इस पदस्थापन में 3 साल से अधिक और 3 साल से कम सेवा दे चुके अधिकारी का हुआ है. पदस्थापित किए गए सिटी मैनेजर को एक अक्टूबर तक अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर अपना योगदान देना है.

Municipal Development Department in jharkhand
नगर विकास विभाग
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:12 AM IST

रांची: झारखंड के कुल 33 सिटी मैनेजर का पदस्थापन हुआ है, जिसमें हजारीबाग की स्नेहा श्री, विश्रामपुर के निशांत जोशी तिर्की और मझिआंव के रोबिन सौरभ कच्छप शामिल हैं. बड़कीसरैया प्रमेय मंडिलवार को रांची नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये भी पढे़ं: UCIL के अधिकारियों से CBI ने की पूछताछ, 58 लाख रुपए का हुआ था घोटाला

इस पदस्थापन में 3 साल से अधिक और 3 साल से कम सेवा दे चुके अधिकारी का हुआ है. पदस्थापित किए गए सिटी मैनेजर को एक अक्टूबर तक अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर अपना योगदान देना है और प्रभार प्रतिवेदन की कॉपी नगरीय प्रशासन निदेशालय को उपलब्ध कराना है. प्रभात तिथि के बाद से ही उस माह के मानदेय का भुगतान किया जाएगा. वहीं, रांची नगर निगम से सिटी मैनेजर रुपेश रंजन को मझिआंव नगर पंचायत भेज दिया गया है, जबकि सिटी मैनेजर विकास चंद्र को धनबाद नगर निगम भेजा गया है.

रांची: झारखंड के कुल 33 सिटी मैनेजर का पदस्थापन हुआ है, जिसमें हजारीबाग की स्नेहा श्री, विश्रामपुर के निशांत जोशी तिर्की और मझिआंव के रोबिन सौरभ कच्छप शामिल हैं. बड़कीसरैया प्रमेय मंडिलवार को रांची नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये भी पढे़ं: UCIL के अधिकारियों से CBI ने की पूछताछ, 58 लाख रुपए का हुआ था घोटाला

इस पदस्थापन में 3 साल से अधिक और 3 साल से कम सेवा दे चुके अधिकारी का हुआ है. पदस्थापित किए गए सिटी मैनेजर को एक अक्टूबर तक अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर अपना योगदान देना है और प्रभार प्रतिवेदन की कॉपी नगरीय प्रशासन निदेशालय को उपलब्ध कराना है. प्रभात तिथि के बाद से ही उस माह के मानदेय का भुगतान किया जाएगा. वहीं, रांची नगर निगम से सिटी मैनेजर रुपेश रंजन को मझिआंव नगर पंचायत भेज दिया गया है, जबकि सिटी मैनेजर विकास चंद्र को धनबाद नगर निगम भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.