रांचीः देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव 24 साल बाद हो रहा है. 17 अक्टूबर को पार्टी के डेलीगेट्स मतदान करेंगे. झारखंड कांग्रेस में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के डेलीगेट्स किसको वोट देंगे, इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश कार्यालय में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड कांग्रेस की अधूरी भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. इससे पहले 1997 में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव वोट से हुआ था. तब सीताराम केशरी, शरद पावर और राजेश पायलट को मात देकर कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के 320 डेलीगेट्स मतदान करेंगे (320 delegates members of Jharkhand Congress ). देशभर में करीब 9000 कांग्रेसी डेलीगेट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए वोट करेंगे. 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस बार मुख्य मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. दोनों नेताओं की ओर से समर्थन के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं. वहीं अलग अलग नेता भी अपने अपने समर्थक डेलीगेट्स को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं. झारखंड में दोनों उम्मीदवारों में से किसका पलड़ा भारी रहेगा इस पर अभी कोई डेलीगेट्स खुल कर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य से खड़गे का पलड़ा भारी रहेगा.