रांची: मंगलवार को राज्य में कुल 30 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए. जिसमें गुमला से छह, पश्चिम सिंहभूम से चार, पूर्वी सिंहभूम से तीन, धनबाद से तीन, गढ़वा से तीन, हजारीबाग से तीन, कोडरमा से दो, खूंटी से दो, रांची, लोहरदगा, पलामू, जामताड़ा और देर शाम सरायकेला से एक-एक मरीज पाए गए हैं.
अब तक 438 मरीजों में 252 ऐसे मरीज हैं जो हाल फिलहाल में बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं, वहीं अब तक 170 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. तो वही लगभग ढाई सौ मरीज का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. एहतियात के तौर पर राज्य सरकार द्वारा 94114 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 247455 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि जिस प्रकार से मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में राज्य सरकार और राज्यवासियों के लिए परेशानी भी बढ़ती ही जा रही है.