रांची: राजधानी के सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर में बने चेकनाका पर रविवार को चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. एसएसटी की टीम ने जमशेदपुर से बनारस जा रही कार से नकद बरामद किया है.
एसएसटी की टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर के पास से चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 3 लाख रुपए नगद बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 2 लोग महेश पटेल और विशाल पटेल को हिरासत में लेकर सिल्ली थाना लाई.
एसएसटी की टीम ने बीडीओ उदय कुमार, थानाप्रभारी वीरेंद्र पासवान, बीसीओ सुरेंद्र उपाध्याय और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की किरण झा मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. थाना लाए गए लोगों ने बताया कि वे एक व्यापारी हैं. ये रुपये जमशेदपुर के एक व्यापारी से लेकर बनारस जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है. वहीं, थाने लाए गए दोनों व्यक्तियों को वाहन सहित छोड़ दिया गया है.
मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है, वहीं बताया गया कि अगर पैसे व्यापार के लिए है और इसका वो उचित प्रमाण दे पाते हैं तब इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की सहमति के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे.