ETV Bharat / city

सिल्ली में चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपए बरमाद, एसएसटी ने जब्त किए रकम - कार से पैसे बरामद

सिल्ली थाना क्षेत्र से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लाख रुपए नग बरामद किए गए है. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लकेर पूछताछ के बाद छोड़ दी है, हलांकि दोनों व्यक्तियों ने पैसों का कोई उचित प्रमाण नहीं दिया है. जिसके कारण पैसे फिलहाल जब्त कर लिए गए है.

3 lakh cash rupees recovered
3 लाख रुपए बरमाद
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:50 AM IST

रांची: राजधानी के सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर में बने चेकनाका पर रविवार को चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. एसएसटी की टीम ने जमशेदपुर से बनारस जा रही कार से नकद बरामद किया है.

एसएसटी की टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर के पास से चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 3 लाख रुपए नगद बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 2 लोग महेश पटेल और विशाल पटेल को हिरासत में लेकर सिल्ली थाना लाई.

एसएसटी की टीम ने बीडीओ उदय कुमार, थानाप्रभारी वीरेंद्र पासवान, बीसीओ सुरेंद्र उपाध्याय और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की किरण झा मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. थाना लाए गए लोगों ने बताया कि वे एक व्यापारी हैं. ये रुपये जमशेदपुर के एक व्यापारी से लेकर बनारस जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है. वहीं, थाने लाए गए दोनों व्यक्तियों को वाहन सहित छोड़ दिया गया है.

मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है, वहीं बताया गया कि अगर पैसे व्यापार के लिए है और इसका वो उचित प्रमाण दे पाते हैं तब इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की सहमति के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

रांची: राजधानी के सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर में बने चेकनाका पर रविवार को चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. एसएसटी की टीम ने जमशेदपुर से बनारस जा रही कार से नकद बरामद किया है.

एसएसटी की टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर के पास से चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 3 लाख रुपए नगद बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 2 लोग महेश पटेल और विशाल पटेल को हिरासत में लेकर सिल्ली थाना लाई.

एसएसटी की टीम ने बीडीओ उदय कुमार, थानाप्रभारी वीरेंद्र पासवान, बीसीओ सुरेंद्र उपाध्याय और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की किरण झा मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. थाना लाए गए लोगों ने बताया कि वे एक व्यापारी हैं. ये रुपये जमशेदपुर के एक व्यापारी से लेकर बनारस जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है. वहीं, थाने लाए गए दोनों व्यक्तियों को वाहन सहित छोड़ दिया गया है.

मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है, वहीं बताया गया कि अगर पैसे व्यापार के लिए है और इसका वो उचित प्रमाण दे पाते हैं तब इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की सहमति के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

Intro:रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर में बने चेकनाका पर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने जमशेदपुर से बनारस जा रही कार (यूपी65डीके-7674) से 3 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।

एसएसटी टीम के अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व पुलिस वाहन और रुपये के साथ पकड़े गए महेश पटेल एवं विशाल पटेल को सिल्ली थाना ले कर आई। रुपये को एसएसटी की टीम ने बीडीओ उदय कुमार, थानाप्रभारी वीरेंद्र पासवान, बीसीओ सुरेंद्र उपाध्याय व फ्लाइंग स्क्वायड टीम की किरण झा के समक्ष जब्त किया। थाना लाए गए लोगों ने बताया कि वे एक व्यापारी हैं। ये रुपये जमशेदपुर के एक व्यापारी से लेकर बनारस जा रहे थे। पर, वे रुपये की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है। वहीं, थाने लाए गए दोनों व्यक्तियों को वाहन सहित छोड़ दिया गया है।
मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है वहीं अगर जो लोग पैसा अपना होने का दावा कर रहे हैं अगर बे उसका उचित प्रमाण दे पाते हैं तब इनकम टैक्स और चुनाव आयोग के सहमति के बाद पैसे वापस किए जाएंगे।


Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.