ETV Bharat / city

प्रिंस हत्याकांड: बहन ने ही करायी थी भाई की हत्या, 3 गिरफ्तार - assassin plotter

प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी. जिसे उसके दो परिचितों ने अंजाम दिया. 22 वर्षीय प्रिंस की हत्या 21 सितंबर को डोरंडा इलाके में कर दी गई थी.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 1:02 PM IST

रांची: राजधानी में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन ने अपने सगे भाई की हत्या करवा दी. डोरंडा इलाके में रहने वाले अहमद रजा उर्फ प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.


प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी. जिसे नेहा के दो परिचितों ने अंजाम दिया. 22 वर्षीय प्रिंस की हत्या 21 सितंबर को डोरंडा इलाके में कर दी गई थी. डोरंडा निवासी अहमद रजा उर्फ प्रिंस की हत्या का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. प्रिंस की हत्या की साजिशकर्ता उसकी बहन नेहा ही निकली.


प्रिंस की बहन नेहा ने रांची के ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या करा दी थी. मामले में गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम, अमित कुमार और प्रिंस की बहन नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि प्रिंस अपने गैरेज मालिक और अपनी बहन के साथ होने वाली बातचीत का विरोध करता था, इसी वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया.


घटना के बाद से ही बहन पर था शक
बता दें कि घटना के बाद से ही बहन संदिग्ध लग रही थी. क्योंकि बहन ने बयान दिया था कि घटना के तुरंत बाद तीन युवक उसके पास पहुंचे थे. जिन्होंने कहा था कि तुम्हारे भाई का काम तमाम हो गया है, अब वह कभी घर नहीं लौटेगा. इस बिंदु पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बहन ही हत्या की साजिशकर्ता निकली. बहन नेहा इतनी शातिर है कि उसने पुलिस को भी भरमाया. इसकी वजह से 3 दिनों तक प्रिंस की पत्नी से पूछताछ की गई, लेकिन पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.


रॉड से मारकर की गई थी हत्या
प्रिंस के सिर पर रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे प्रिंस की खोपड़ी खुल चुकी थी. प्रिंस बीते 17 अगस्त की शाम से गायब था. इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच 18 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा पुल के नीचे लाश पड़ी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस के परिजनों को बुलवाया और परिजनों से पहचान कराई, तो शव प्रिंस का ही निकला. प्रिंस ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स में मैकेनिक था. पुलिस ने प्रिंस की हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं: 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
नहीं लौटेगा प्रिंस
बहन नेहा ने बताया था 18 अगस्त की शाम करीब आठ बजे तीन नकाबपोश युवक एक बाइक से उनकी टेलरिंग की दुकान पर पहुंचे थे. उस समय वह कपड़ा कटिंग कर रही थी. इस बीच तीनों युवकों ने पूछा कि प्रिंस कहां है. इसपर बहन बोली कि वह नहीं लौटा है, इस पर तीनों युवक बोले काम तमाम हो गया है, अब प्रिंस कभी घर नहीं लौटेगा. यह कहते हुए तीनों नीम चौक होते हुए तेजी से भाग निकले थे. प्रिंस दो भाईयों में बड़ा था. उसकी तीन बहनें हैं. पिता भी टेलर हैं. नेहा ने पुलिस की टीम को पूरे एक सप्ताह तक गुमराह करके रखा था, लेकिन सीडीआर निकालने के बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि नेहा ने ही अपने भाई की हत्या करवाई है.

रांची: राजधानी में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन ने अपने सगे भाई की हत्या करवा दी. डोरंडा इलाके में रहने वाले अहमद रजा उर्फ प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.


प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी. जिसे नेहा के दो परिचितों ने अंजाम दिया. 22 वर्षीय प्रिंस की हत्या 21 सितंबर को डोरंडा इलाके में कर दी गई थी. डोरंडा निवासी अहमद रजा उर्फ प्रिंस की हत्या का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. प्रिंस की हत्या की साजिशकर्ता उसकी बहन नेहा ही निकली.


प्रिंस की बहन नेहा ने रांची के ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या करा दी थी. मामले में गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम, अमित कुमार और प्रिंस की बहन नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि प्रिंस अपने गैरेज मालिक और अपनी बहन के साथ होने वाली बातचीत का विरोध करता था, इसी वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया.


घटना के बाद से ही बहन पर था शक
बता दें कि घटना के बाद से ही बहन संदिग्ध लग रही थी. क्योंकि बहन ने बयान दिया था कि घटना के तुरंत बाद तीन युवक उसके पास पहुंचे थे. जिन्होंने कहा था कि तुम्हारे भाई का काम तमाम हो गया है, अब वह कभी घर नहीं लौटेगा. इस बिंदु पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बहन ही हत्या की साजिशकर्ता निकली. बहन नेहा इतनी शातिर है कि उसने पुलिस को भी भरमाया. इसकी वजह से 3 दिनों तक प्रिंस की पत्नी से पूछताछ की गई, लेकिन पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.


रॉड से मारकर की गई थी हत्या
प्रिंस के सिर पर रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे प्रिंस की खोपड़ी खुल चुकी थी. प्रिंस बीते 17 अगस्त की शाम से गायब था. इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच 18 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा पुल के नीचे लाश पड़ी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस के परिजनों को बुलवाया और परिजनों से पहचान कराई, तो शव प्रिंस का ही निकला. प्रिंस ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स में मैकेनिक था. पुलिस ने प्रिंस की हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं: 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
नहीं लौटेगा प्रिंस
बहन नेहा ने बताया था 18 अगस्त की शाम करीब आठ बजे तीन नकाबपोश युवक एक बाइक से उनकी टेलरिंग की दुकान पर पहुंचे थे. उस समय वह कपड़ा कटिंग कर रही थी. इस बीच तीनों युवकों ने पूछा कि प्रिंस कहां है. इसपर बहन बोली कि वह नहीं लौटा है, इस पर तीनों युवक बोले काम तमाम हो गया है, अब प्रिंस कभी घर नहीं लौटेगा. यह कहते हुए तीनों नीम चौक होते हुए तेजी से भाग निकले थे. प्रिंस दो भाईयों में बड़ा था. उसकी तीन बहनें हैं. पिता भी टेलर हैं. नेहा ने पुलिस की टीम को पूरे एक सप्ताह तक गुमराह करके रखा था, लेकिन सीडीआर निकालने के बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि नेहा ने ही अपने भाई की हत्या करवाई है.

Intro:
राजधानी रांची में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक बहन ने ही अपने सगे भाई की हत्या करवा दी।डोरंडा इलाके में रहने वाले अहमद रजा उर्फ प्रिंस हत्याकांड का डोरंडा  पुलिस के द्वारा खुलासा कर लिया गया है। प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी। जिसे नेहा के दो परिचितों ने अंजाम दिया। 22 वर्षीय प्रिंस की हत्या 21 सितंबर को डोरंडा इलाके में कर दी गई थी। इस मामले को लेकर रांची पुलिस देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।


 डोरंडा निवासी अहमद रजा उर्फ प्रिंस पिता मो. खलील (22) की हत्या मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है । प्रिंस की हत्या की साजिशकर्ता  उसकी बहन नेहा ही निकली। नेहा ने  प्रिंस की हत्या  उसी  गैरेज के मालिक  से मिलकर करवाई। जिस गैरेज में प्रिंस काम किया करता था। प्रिंस की बहन नेहा ने रांची के  ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या करा दी थी। मामले में गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम, अमित कुमार और प्रिंस की बहन नेहा गिरफ्तार कर ली गई है। बताया जाता है कि प्रिंस अपने गैरेज मालिक और अपनी बहन के साथ होने वाली बातचीत का विरोध करता था इसी वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया।

घटना के बाद से ही बहन पर था शक :
 बता दें कि घटना के बाद से ही बहन संदिग्ध लग रही थी। क्योंकि बहन ने बयान दिया था कि घटना के तुरंत बाद तीन युवक उसके पास पहुंचे थे। जिन्होंने कहा था कि तुम्हारे भाई का काम तमाम हो गया है, अब वह कभी घर नहीं लौटेगा। इस बिंदु पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बहन ही हत्या की साजिशकर्ता निकली। बहन नेहा इतनी शातिर है कि उसने पुलिस को भी भरमाया। इसकी वजह से 3 दिनों तक प्रिंस की पत्नी से पूछताछ की गई।  लेकिन पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।

रड से मारकर की गई थी हत्या
प्रिंस के सिर में रेड से मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे प्रिंस की खोपड़ी खुल चुकी थी।  प्रिंस बीते 17 अगस्त की शाम से गायब था। इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। इसबीच 18 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा पुल के नीचे लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस के परिजनों को बुलवाया और परिजनों से पहचान कराई, तो शव प्रिंस का ही निकला था। प्रिंस ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स में मैकेनिक था। पुलिस ने प्रिंस की हत्या में इस्तेमाल किए गए रङ को भी बरामद कर लिया है।

बहन बोली थी तीन नकाबपोश पहुंच बोले थे नहीं लौटेगा प्रिंस
बहन नेहा ने बताया था 18 अगस्त की शाम करीब आठ बजे तीन नकाबपोश युवक एक बाइक से उनकी टेलरिंग की दुकान पर पहुंचे थे। उस समय वह कपड़ा कटिंग कर रही थी। इसबीच तीनों युवकों ने पूछा कि प्रिंस कहां है। इसपर बहन बोली कि वह नहीं लौटा है, इसपर तीनों युवक बोले काम तमाम हो गया है, अब प्रिंस कभी घर नहीं लौटेगा। यह कहते हुए तीनों नीम चौक होते हुए तेजी से भाग निकले थे। प्रिंस दो भाईयों में बड़ा था। उसकी तीन बहनें हैं। पिता भी टेलर हैं। नेहा ने पुलिस की टीम को पूरे एक सप्ताह तक गुमराह करके रखा था। लेकिन सीडीआर निकालने के बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि नेहा ने ही अपने भाई की हत्या करवाई है ।जिसके बाद पुलिस ने जब से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने पूरी कहानी बयां कर दी।


फोटो - फाइल फोटो प्रिंस



Body:ब्रेकिंगConclusion:ब्रेकिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.