आज नक्सलियों का भारत बंद
आज नक्सलियों का भारत बंद, नक्सलियों ने बिहार के गया जिले में एसपीओ के PLGA के चार कमांडरों की हत्या के खिलाफ यह बंद बुलाया है. बंदी के आह्वान के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
बंगाल चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग आज
बंगाल चुनाव के 7वें चरण में सबकी नजरें ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र बभनीपुर पर टिकी हुई हैं. ममता यहां की विधायक हैं लेकिन इस बार वो नंदीग्राम से मैदान में उतरी हैं.
ऑक्सीजन टैंकर रांची से बोकारो लाया जाएगा
वायु सेना के विशेष विमान से ऑक्सीजन टैंकर को रांची से बोकारो लाया जाएगा, दोनों को रिफिलिंग के बाद सड़क या रेल मार्ग से यूपी भेजा जाएगा. बीएसएल की ओर से ऑक्सीजन मुहैया काराया जा रहा है.
आज से सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट में आज से अगले आदेश तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. साल 2021 में दाखिल अति महत्वपूर्ण मामलों पर ही सुनवाई होगी.
रांची विवि के कोविड सेल की बैठक आज
रांची विवि के कोविड सेल की बैठक आज, इसमें आगे की पढ़ाई को लेकर तैयारी की जाएगी. फिलहाल सभी कॉलेज और पीजी विभागों में ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है.
IPL में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला
आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का मैच अहमदाबाद के मोंटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा.
आज से खुल जाएगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
दिल्ली के छतरपुर में स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर आज से खुल जाएगा. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 94 हजार को पार कर गई है.
दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला आज
लालकिले पर तिरंगे के अपमान के मामले में दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा तीस हजारी कोर्ट, चीफ मेट्रोपोलिटिल मजिस्ट्रेट इस मामले में फैसला सुनाएंगे.
आज रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने वाली याचिका पर सुनवाई
रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी, बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में केंद्र सरकार को को निर्देश दिए जाने के लिए कहा गया है.