ETV Bharat / city

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर - लापरवाही

नशे में धुत स्कूल बस के चालक की लापरवाही के कारण बस पलटी. हादसे में 25 बच्चे घायल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है.

School bus overturned in Ranchi, school student injured in bus accident, latest news of Jharkhand, रांची में स्कूल बस पलटी, बस दुर्घटना में स्कूली छात्र घायल, झारखंड की ताजा खबरें
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:30 PM IST

रांची: मांडर थाना के ब्राम्बे स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल की बस 25 बच्चों को लेकर निकला ही था कि बरगड़ी गांव पास चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लगभग दस फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए. वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

बस चालक गिरफ्तार
घटना की जानकारी गांव में जैसे फैली ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुंचे और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. घायल बच्चों को ग्रामीण खुद लेकर ब्राम्बे स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज शुरू कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों की नजर जैसे ही नशे में धुत बस चालक पर पड़ी, ग्रामीण उग्र हो उठे और बस में आग लगाने की बात करने लगे. वहीं बुद्धिजीवियों की कोशिश के कारण बस को आग के हवाले नहीं किया. इधर चालक सुखदेव मुंडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

School bus overturned in Ranchi, school student injured in bus accident, latest news of Jharkhand, रांची में स्कूल बस पलटी, बस दुर्घटना में स्कूली छात्र घायल, झारखंड की ताजा खबरें
नशे में धुत चालक

ये भी पढ़ें- नीरज हत्याकांड में BJP विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की पेशी, नहीं हो सकी गवाही

स्कूल के संचालक ने क्या कहा
स्कूल के संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि वे हर दिन बच्चों को खुद बस से बाहर भेजते हैं. उनका कहना है कि वे खुद समझ नहीं पा रहे कि यह घटना कैसे घट गई.

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर

रांची: मांडर थाना के ब्राम्बे स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल की बस 25 बच्चों को लेकर निकला ही था कि बरगड़ी गांव पास चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लगभग दस फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए. वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

बस चालक गिरफ्तार
घटना की जानकारी गांव में जैसे फैली ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुंचे और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. घायल बच्चों को ग्रामीण खुद लेकर ब्राम्बे स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज शुरू कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों की नजर जैसे ही नशे में धुत बस चालक पर पड़ी, ग्रामीण उग्र हो उठे और बस में आग लगाने की बात करने लगे. वहीं बुद्धिजीवियों की कोशिश के कारण बस को आग के हवाले नहीं किया. इधर चालक सुखदेव मुंडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

School bus overturned in Ranchi, school student injured in bus accident, latest news of Jharkhand, रांची में स्कूल बस पलटी, बस दुर्घटना में स्कूली छात्र घायल, झारखंड की ताजा खबरें
नशे में धुत चालक

ये भी पढ़ें- नीरज हत्याकांड में BJP विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की पेशी, नहीं हो सकी गवाही

स्कूल के संचालक ने क्या कहा
स्कूल के संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि वे हर दिन बच्चों को खुद बस से बाहर भेजते हैं. उनका कहना है कि वे खुद समझ नहीं पा रहे कि यह घटना कैसे घट गई.

Intro:राँची,
स्लग:नशे में धुत्त स्कूल बस के चालक की लापरवाही के कारण बस के पलट जाने से दस बच्चे घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

एंकर:मांड़र थाना के ब्राम्बे स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के एक बस का चालक अन्य दिनों की तरह बस में 25 बच्चों को लेकर निकला, बस जैसे ही बरगड़ी गांव के करीब पहुंचनेवाली थी, चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लगभग दस फ़ीट नीचे गिर गयी। घटना की जानकारी तेजी से गांव में फैली और ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पहुंचे और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। घायल बच्चों को ग्रामीण खुद लेकर ब्रामबे स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका ईलाज शुरू कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों की नजर जैसे ही नशे में धुत्त बस चालक पर पड़ी, ग्रामीण उग्र हो उठे और बस में आग लगाने की बात करने लगे पर बुद्धिजीवियों की कोशिश के कारण बस को आग के हवाले नहीं किया। वहीं चालक सुखदेव मुंडा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

घायल बच्चों के नाम : आदित्य अर्पित कक्षा 4, शुभाशीष कुमार कक्षा 10, मुन्नी मुधा कक्षा 9, उमा कुमारी कक्षा 7, तलत अर्शी कक्षा 6, अभिषेक कुमार कक्षा 8, आदित्य कुमार सिंह कक्षा 9, विकास कुमार महतो कक्षा 10, सकलैन शमी कक्षा 7, शना अर्शी कक्षा ukg। इनमें से तलत और अभिषेक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वहीं इलाजरत थे।
भेड़-बकरियों की तरह ठूंसे जाते हैं बच्चे : क्षेत्र में संचालित लगभग सभी निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को ऑटो या बसों में भेड़ बकरियों की तरह ठूंसा जाता है। स्कूलों द्वारा ऑटो चालकों को बच्चों को लाने ले जाने का काम सौंप दिया गया है। जिस ऑटो में 10 बच्चों को बैठाना चाहिए वहां 20 से भी अधिक बच्चों को बैठा दिया जाता है।

स्कूल के संचालक : संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि मैं प्रतिदिन बच्चों को खुद बस से बाहर भेजता हूं, मुझे खुद समझ नहीं आ रहा कि यह घटना कैसे हो गया।

आर आर प्रसाद, बीइइओ मांडर  : प्रखण्ड में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को सम्भालनेवाले अधिकारी आर आर प्रसाद के अनुसार निजी स्कूल उनके अधिकार क्षेत्र से परे हैं। ये अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं।
विजवल-घटना स्थल,
फोटो-घायल छात्र,
फोटो-शराब के नशे में चालक।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.