ETV Bharat / city

किशोरगंज बवालः सीएम का काफिला रोकने वाले 55 नामजद सहित 150 पर एफआइआर दर्ज, 24 गिरफ्तार

रांची के किशोरगंज में सीएम का काफिला रोकने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 55 नामजद सहित 150 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है.

24 arrested in kishorgnaj incident in ranchi
किशोरगंज बवाल
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:01 PM IST

रांचीः हरमू रोड के किशोरगंज चौक पर सीएम के कारकेड पर हमला और रोकने की कोशिश के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

24 arrested in kishorgnaj incident in ranchi
गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ेंः ओरमांझी हत्याकांडः पुलिस ने बढ़ाई इनाम की रकम, अब जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार

55 नामजद ,150 अज्ञात पर केस

इस मामले में सुखदेवनगर थाने में 55 नामजदों सहित 150 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नामजदों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया उपद्रवियों की गिरफ्तारी जारी है. उपद्रव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. किसी भी उपद्रवियों को नहीं बख्शा जाएगा.

सुखदेवनागर में गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ छात्र-छात्राओं ने विराेध जताते हुए सुखदेवनगर थाने में हंगामा भी हुआ. हिरासत में लिए गए निशांत कुमार यादव नाम के व्यक्ति को छोड़ने के लिए सुखदेवनगर थाने में प्रदर्शन किया. संबंधित व्यक्ति को निर्दोष बताकर छोड़ने का दबाव बनाया. इस पर सुखदेवगनर थाने में मौजूद एएसपी कोतवाली मुकेश कुमार लुनायत ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा. प्रदर्शन करने वालों से कहा गया है कि दोषी होने पर ही कार्रवाई होगी. निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

सीएम का काफिला देखते ही शुरू कर दिया था उपद्रव

सोमवार की शाम हरमू बायपास रोड में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर शामिल पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था. काफिला रोकने की कोशिश भी की गई थी. सीएम का काफिला देखते ही भीड़ उग्र हो गई थी. उग्र भीड़ नारेबाजी करते हुए स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़ी थी. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को हरमू रोड में भारत माता चौक के पास से डायवर्ट कर बड़ा तालाब, मेन रोड, कचहरी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया था. भीड़ ओरमांझी में एक दिन पूर्व एक युवती की गला काटकर हत्या की घटना के खिलाफ जुटी थी. इसके बाद उपद्रव किया था. ओरमांझी में बीते रविवार को एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. शव की पहचान नहीं होने से लोगों में आक्रोश था. इसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जुटी भीड़ ने अचानक बवाल कर दिया.

पुलिस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
सीएम के काफिले को रोकने व हंगामे के दौरान उतेजित भीड़ ने ट्रैफिक थानेदार नवल किशोर सिंह को भी गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को इस संबंध में बैठक हुई. एसोसिएशन ने मांग की है कि पुलिसकर्मी को पीटने और इस साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

रांचीः हरमू रोड के किशोरगंज चौक पर सीएम के कारकेड पर हमला और रोकने की कोशिश के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

24 arrested in kishorgnaj incident in ranchi
गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

ये भी पढ़ेंः ओरमांझी हत्याकांडः पुलिस ने बढ़ाई इनाम की रकम, अब जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार

55 नामजद ,150 अज्ञात पर केस

इस मामले में सुखदेवनगर थाने में 55 नामजदों सहित 150 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नामजदों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया उपद्रवियों की गिरफ्तारी जारी है. उपद्रव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. किसी भी उपद्रवियों को नहीं बख्शा जाएगा.

सुखदेवनागर में गिरफ्तारी को लेकर हंगामा

दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ छात्र-छात्राओं ने विराेध जताते हुए सुखदेवनगर थाने में हंगामा भी हुआ. हिरासत में लिए गए निशांत कुमार यादव नाम के व्यक्ति को छोड़ने के लिए सुखदेवनगर थाने में प्रदर्शन किया. संबंधित व्यक्ति को निर्दोष बताकर छोड़ने का दबाव बनाया. इस पर सुखदेवगनर थाने में मौजूद एएसपी कोतवाली मुकेश कुमार लुनायत ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा. प्रदर्शन करने वालों से कहा गया है कि दोषी होने पर ही कार्रवाई होगी. निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

सीएम का काफिला देखते ही शुरू कर दिया था उपद्रव

सोमवार की शाम हरमू बायपास रोड में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर शामिल पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था. काफिला रोकने की कोशिश भी की गई थी. सीएम का काफिला देखते ही भीड़ उग्र हो गई थी. उग्र भीड़ नारेबाजी करते हुए स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़ी थी. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को हरमू रोड में भारत माता चौक के पास से डायवर्ट कर बड़ा तालाब, मेन रोड, कचहरी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया था. भीड़ ओरमांझी में एक दिन पूर्व एक युवती की गला काटकर हत्या की घटना के खिलाफ जुटी थी. इसके बाद उपद्रव किया था. ओरमांझी में बीते रविवार को एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. शव की पहचान नहीं होने से लोगों में आक्रोश था. इसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जुटी भीड़ ने अचानक बवाल कर दिया.

पुलिस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
सीएम के काफिले को रोकने व हंगामे के दौरान उतेजित भीड़ ने ट्रैफिक थानेदार नवल किशोर सिंह को भी गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को इस संबंध में बैठक हुई. एसोसिएशन ने मांग की है कि पुलिसकर्मी को पीटने और इस साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.