बुढ़मू,रांची: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में शुमार बुढ़मू के ठाकुर गांव इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. सब्जी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने शोबा गांव में 2 महिलाओं की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक, पिटाई के बाद दोनों महिलाओं के बाल भी काट दिए गए. घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुरगांव के दारोगा घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों महिलाओं की जान बचाई. अगर पुलिस वक्त पर नहीं पहुंचती तो दोनों महिलाओं के साथ मॉब लिंचिंग हो सकती थी.
मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी का कारोबार करने वाली 2 महिलाएं जिसमें एक बुढ़मू थाना क्षेत्र के गुतरू और एक कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव की रहने वाली थी. दोनों रविवार को उमेडंडा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रही थी. इस बीच ठाकुर गांव के बेड़वारी पावर ग्रिड के पास इनका ऑटो खराब हो गया और ये सोबा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रात में रूक गईं. इसके बाद सोमवार सुबह हाथ में सब्जी का थैला लेकर जा रहीं थीं. इसी बीच ग्रामीणों के बीच अफवाह उड़ गई कि महिलाएं खेतों से चोरी करके सब्जी ले जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- लौहनगरी में करमा विसर्जन जुलूस, झूमते दिखे सीएम रघुवर दास के भाई
इस दौरान दोनों महिलाएं रातू चटटी स्थित बाजार चली गयी. जहां पीछे से दर्जनों उग्र ग्रामीणों ने रातू पहुंचकर दोनों महिलाओं से मारपीट करते हुए सोबा गांव लेकर आए. ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ठाकुर गांव थाना प्रभारी नवीन कुमार ने महिलाओं को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और इलाज के लिए रिम्स भेज दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
महिलाओं के बयान के आधार पर मंगलवार को ठाकुर गांव थाना में कांड संख्या 40/19 भादवि धारा 354, 307, 147, 145, 379, 341, 342 के तहत 19 नामजद और 2 दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद मंगलवार को दर्जनों महिलाओं और पुरूषों ने थाना पहुंचकर विरोध किया. इसके साथ ही महिलाओं पर सब्जी चोर होने का आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया.
मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि मामला संज्ञान में आने के पहले किसी भी किसान या व्यापारी द्वारा खेत या घर से सब्जी चोरी होने का कोई मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार वो खेतों से फसल चोरी की घटना से परेशान हैं.