ETV Bharat / city

रांची: जनसंवाद कार्यक्रम में 18 मामलों की हुई समीक्षा, शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश - जनसंवाद में 18 मामलों की हुई समीक्षा

रांची के सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में सप्ताहिक समीक्षा की बैठक की गई. इस बैठक में रमाकांत सिंह ने 18 मामलों की समीक्षा की और सभी शिकायतों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

साप्ताहिक समीक्षा की बैठक
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:00 PM IST

रांची: सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा की बैठक की गई. वहीं श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से इस मद में राशि प्राप्त हो गई है और सभी जिलों को आवंटन भेजा जा रहा है. विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जनसंवाद में दर्ज कुल 18 शिकायतों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने उग्रवाद से प्रभावित जिलों में कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई से प्रशिक्षित छात्रों को एक सप्ताह में छात्रवृति का भुगतान करने का निर्देश दिए. वहीं, इस समीक्षा के दौरान हजारीबाग जिले के एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आलोक में यह निर्देश दिया गया.

दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश
सरायकेला-खरसावां के मिथिलेश कुमार ठाकुर को झारखंड आवास बोर्ड के तहत हाउसिंग बोर्ड जमशेदपुर के अंतर्गत सितंबर 2011 को लॉटरी द्वारा आदित्यपुर 2 में प्लॉट आवंटित किया गया था. लेकिन आज आठ वर्ष बाद भी दखल-कब्जा नहीं दिया गया है. इसपर विशेष सचिव ने शिकायतकर्ता को प्लॉट पर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया है.


अनुकंपा पर नौकरी करें सुनिश्चित
उग्रवादी हिंसा में एक वर्ष पहले शहीद हुए गिरिडीह के विनोद कुमार की आश्रित पत्नी, सुमन देवी अब तक को अनुग्रह राशि और अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिए जाने का मामला भी जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा में उठाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के नोडल अधिकारी ने बताया कि मृतक की आश्रित पत्नी को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. इसके साथ ही अनुकंपा समिति की बैठक में नियुक्ति के लिए आदेश पारित हो चुका है.


देवघर नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत दामोदर फलारी के आश्रित को लगभग 4 साल बाद भी अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिए जाने के मामले में विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया. मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जिला अनुकंपा समिति निर्देश प्राप्त होने पर पद सृजित करने की कार्रवाई की जाएगी. इसपर विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जिला के अधिकारी को अनुकंपा समिति से संपर्क कर विभाग को जल्द ही निर्देश भेजने का आदेश दिया है.

ये भी देखें- रणधीर सिंह की वायरल आडियो पर BJP की सफाई, कहा- CM ने लिया है संज्ञान, करप्शन से नहीं होगा समझौताा

अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें
बोकारो जिले के शिव नारायण सिंह ने जनसंवाद में यह शिकायत दर्ज कराई है कि दिल्ली से एक बैंक स्टाफ के रूप में कुछ लोगों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर इंश्योरेंस प्लान के नाम पर 54 लाख 82 हजार की ठगी कर ली. इसकी शिकायत बोकारो स्टील सिटी थाना में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी, बोकारो सह मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है और ठगी करने वालों के नंबर को ट्रेस किया गया है. जिसका लोकेशन भोजपुर और दिल्ली पाया गया है. इसपर एआईजी टू डीजीपी, शम्स तबरेज ने जांच अधिकारी को बोकारो के डीआईजी ने आदेश प्राप्त कर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की मदद से अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

ये भी देखें- अपराधियों को सरकार ने दे रखी है खुली छूट, लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर: कांग्रेस

चतरा जिले के 17 वर्षीय विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ गुडू सिंह दिनांक 28 अगस्त 2013 से लापता हैं. इस संबंध में हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. समीक्षा में उपस्थित एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज ने डीएसपी, चतरा को मामला जिला के एसपी के संज्ञान में लाने और जांच अधिकारी से मिलकर मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच करने का आदेश दिया है.

रांची: सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा की बैठक की गई. वहीं श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से इस मद में राशि प्राप्त हो गई है और सभी जिलों को आवंटन भेजा जा रहा है. विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जनसंवाद में दर्ज कुल 18 शिकायतों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने उग्रवाद से प्रभावित जिलों में कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई से प्रशिक्षित छात्रों को एक सप्ताह में छात्रवृति का भुगतान करने का निर्देश दिए. वहीं, इस समीक्षा के दौरान हजारीबाग जिले के एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आलोक में यह निर्देश दिया गया.

दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश
सरायकेला-खरसावां के मिथिलेश कुमार ठाकुर को झारखंड आवास बोर्ड के तहत हाउसिंग बोर्ड जमशेदपुर के अंतर्गत सितंबर 2011 को लॉटरी द्वारा आदित्यपुर 2 में प्लॉट आवंटित किया गया था. लेकिन आज आठ वर्ष बाद भी दखल-कब्जा नहीं दिया गया है. इसपर विशेष सचिव ने शिकायतकर्ता को प्लॉट पर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया है.


अनुकंपा पर नौकरी करें सुनिश्चित
उग्रवादी हिंसा में एक वर्ष पहले शहीद हुए गिरिडीह के विनोद कुमार की आश्रित पत्नी, सुमन देवी अब तक को अनुग्रह राशि और अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिए जाने का मामला भी जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा में उठाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के नोडल अधिकारी ने बताया कि मृतक की आश्रित पत्नी को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. इसके साथ ही अनुकंपा समिति की बैठक में नियुक्ति के लिए आदेश पारित हो चुका है.


देवघर नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत दामोदर फलारी के आश्रित को लगभग 4 साल बाद भी अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिए जाने के मामले में विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया. मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जिला अनुकंपा समिति निर्देश प्राप्त होने पर पद सृजित करने की कार्रवाई की जाएगी. इसपर विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जिला के अधिकारी को अनुकंपा समिति से संपर्क कर विभाग को जल्द ही निर्देश भेजने का आदेश दिया है.

ये भी देखें- रणधीर सिंह की वायरल आडियो पर BJP की सफाई, कहा- CM ने लिया है संज्ञान, करप्शन से नहीं होगा समझौताा

अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें
बोकारो जिले के शिव नारायण सिंह ने जनसंवाद में यह शिकायत दर्ज कराई है कि दिल्ली से एक बैंक स्टाफ के रूप में कुछ लोगों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर इंश्योरेंस प्लान के नाम पर 54 लाख 82 हजार की ठगी कर ली. इसकी शिकायत बोकारो स्टील सिटी थाना में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी, बोकारो सह मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है और ठगी करने वालों के नंबर को ट्रेस किया गया है. जिसका लोकेशन भोजपुर और दिल्ली पाया गया है. इसपर एआईजी टू डीजीपी, शम्स तबरेज ने जांच अधिकारी को बोकारो के डीआईजी ने आदेश प्राप्त कर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की मदद से अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

ये भी देखें- अपराधियों को सरकार ने दे रखी है खुली छूट, लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर: कांग्रेस

चतरा जिले के 17 वर्षीय विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ गुडू सिंह दिनांक 28 अगस्त 2013 से लापता हैं. इस संबंध में हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. समीक्षा में उपस्थित एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज ने डीएसपी, चतरा को मामला जिला के एसपी के संज्ञान में लाने और जांच अधिकारी से मिलकर मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच करने का आदेश दिया है.

Intro:जनसंवाद में 18 मामलों की हुई समीक्षा , सभी पर जल्द से जल्द उचित करवाई करने का दिया गया निर्देश

रांची

मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने  उग्रवाद से प्रभावित जिलों में कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई से प्रशिक्षित छात्रों को एक सप्ताह में छात्रवृति का भुगतान करने का निर्देश दिया है। रमाकांत सिंह ने मंगलवार को सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जनसंवाद की सप्ताहिक समीक्षा के दौरान हजारीबाग जिले के एक छात्र द्वारा दर्ज कराई गयी एक शिकायत के आलोक में यह निर्देश दिया। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से इस मद में राशि प्राप्त हो गयी है और आज ही सभी जिलों को आवंटन भेजा जा रहा है। विशेष सचिव ने जनसंवाद में दर्ज कुल 18 शिकायतों की समीक्षा की।

दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश

सरायकेला-खरसावां के मिथिलेश कुमार ठाकुर को झारखंड आवास बोर्ड के तहत हाउसिंग बोर्ड जमशेदपुर के अंतर्गत सितंबर 2011 को लॉटरी द्वारा आदित्यपुर 2 में प्लॉट आवंटित किया गया था। परंतु, आज आठ वर्ष बाद भी दखल-कब्जा नहीं दिया गया है। इसपर विशेष सचिव  ने शिकायतकर्ता को प्लॉट पर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया।

अनुकंपा पर नौकरी सुनिश्चित करें

उग्रवादी हिंसा में एक वर्ष पूर्व मारे गए गिरिडीह के बिनोद कुमार की आश्रित पत्नी, सुमन देवी अब तक को अनुग्रह राशि एवं अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिये जाने का मामला भी जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा में उठा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के नोडल अधिकारी ने बताया कि मृतक की आश्रित पत्नी को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है, साथ ही अनुकंपा समिति की बैठक में नियुक्ति के लिए आदेश पारित हो चुका है। देवघर नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत दामोदर फलारी के आश्रित को लगभग 4 वर्ष बाद भी अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं दिये जाने के मामले में विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला अनुकंपा समिति निर्देश प्राप्त होने पर पद सृजित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसपर विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जिला के अधिकारी को अनुकंपा समिति से संपर्क कर विभाग को यथाशीघ्र निर्देश भेजे जाने का आदेश दिया।

अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें

बोकारो जिले के शिव नारायण सिंह ने जनसंवाद में यह शिकायत दर्ज कराई है कि दिल्ली से एक बैंक स्टाफ के रूप में कुछ लोगों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर इंश्योरेंस प्लान के नाम पर 54 लाख 82 हज़ार की ठगी कर ली। इसकी शिकायत बोकारो स्टील सिटी थाना में की गई है, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस संबंध में पुछे जाने पर डीएसपी, बोकारो सह मामले के जांच अधिकारी ने बताया मामले में अनुसंधान जारी है एवं ठगी करने वालों के नंबर को ट्रेस किया गया है जिसका लोकेशन भोजपुर एवं दिल्ली पाया गया है। इसपर एआईजी टू डीजीपी, शम्स तबरेज ने जांच अधिकारी को बोकारो के डीआईजी ने आदेश प्राप्त कर संबन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की मदद से अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। चतरा जिले के 17 वर्षीय विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ़ गुडू सिंह दिनांक 28 अगस्त 2013 से लापता हैं। इस संबंध में हन्टरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, परन्तु इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। समीक्षा में उपस्थित एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज ने डीएसपी, चतरा को मामला जिला के एसपी के संज्ञान में लाने व जांच अधिकारी से मिलकर मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच करने का आदेश दिया है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.