ओडिशा, ढेंकनाल: पूरा देश लॉकडाउन है और इस विकट परिस्थिति में सरकार लगातार काम कर रही है. झारखंड के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन, बसें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के ढेंकनाल से एक विशेष बस से झारखंड के 11 श्रमिकों को वापस लाया जा रहा है.
विशेष बस से वापसी
बता दें कि झारखंड से एक विशेष बस रविवार शाम ढेंकनाल पहुंची थी. पिछले तीन महीनों से, झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले के 21 मजदूर ढेंकनाल सदर ब्लॉक के पद्मनाभपुर में एक ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद
10 लोगों ने जाने से मना किया
हासांकि, 11 लोगों को लेकर बस झारखंड के लिए निकल गई. क्योंकि उनमें से 10 लोगों ने जाने से इनकार कर दिया.