रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी रांची की पुलिस अलर्ट पर है. एक बार फिर रांची पुलिस ने रांची के नगड़ी इलाके से वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि यह रुपए लोहरदगा लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले थे.
10 लाख रुपए नगद बरामद
लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान में लगी रांची पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक वाहन को चेक करने के दौरान उसमें से 10 लाख रुपए नगद बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- JMM का घोषणापत्र जारी, उठो, लड़ो और बदलो का दिया नारा
हिरासत में लेकर पूछताछ
जिस वाहन से पैसे बरामद किए गए हैं वह वाहन घनश्याम पांडेय नाम के ठेकेदार का है. पुलिस के पूछताछ में अभी तक घनश्याम पांडेय पैसे कहां से आया है, इसका सबूत नहीं दे पाया है. पुलिस घनश्याम पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.