पलामू: जिले में पिता का इलाज कर लौट रहे युवक से लूट पाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिले के मोहम्मदगंज कादलकुर्मी मुख्य पथ अंतर्गत भीम चूल्हा स्थल के पास लूट की इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- चतरा में 3 साइबर ठग और जेपीसी का एक उग्रवादी गिरफ्तार, देसी पिस्टल और मोबाइल जब्त
रात 8 बजे हुई लूट
लूटपाट के शिकार हुए युवक अजय कुमार गुप्ता के मुताबिक वे मेदिनीनगर में डॉ अरुण शुक्ला के पास अपने पिता रामलखन साव का ईलाज कराकर घर लौट रहे थे. रात के 8 बजे के करीब भीम चूल्हा मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दिया. अजय कुमार गुप्ता से 10 हजार रुपया नकद ,एक स्मार्टफोन एक साधारण फोन, पर्स, एटीएम वोटर आईटी कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड सभी लेकर अपराधी फरार हो गए.
थाने में दी गई सूचना
थाना प्रभारी आशीष कुमार के मुताबिक लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.वहीं घटना से राहगीरों में भय का माहौल है.