ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला, CRPF की टीम को देख भागे दो लोग - एंटी नक्सल अभियान

पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में लैंड माइंस मिला है. लैंड माइंस मिलने की खबर के बाद सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और उसे डिफ्यूज करने की कोशिश कर रही है.

Suspicious land mines found in Manatu
Suspicious land mines found in Manatu
author img

By

Published : May 24, 2022, 6:35 PM IST

Updated : May 24, 2022, 7:29 PM IST

पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के दुल्कि के इलाके में मतदान केंद्र से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दो शक्तिशाली लैंडमाइंस मिले हैं. हालांकि मतदान केंद्र चतरा जिले का है लेकिन लैंडमाइंस जहां पर मिला है वह पलामू का भाग है. लैंड माइन एक पुलिया में लगे हुए थे. लैंडमाइंस मिलने के बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा समेत कई टॉप अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.


सीआरपीएफ 134 बटालियन के अधिकारी और जवान पंचायत चुनाव को लेकर मनातू के चक के इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ की टीम को दो लैंडमाइंस नजर आया. दोनों लैंडमाइंस सिलेंडर के रूप में एक छोटी पुलिया में लगे हुए हैं. मौके से सीआरपीएफ की टीम को देख कर दो संदिग्ध लोग फरार हो गए, मौके पर सीआरपीएफ पहुंच गई है और लैंडमाइंस को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रही है.

Suspicious land mines found in Manatu
इसी पुलिया में लगा है लैंड माइन



सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को घेर रखा है और किसी भी ग्रामीणों को इलाके में नहीं जाने दे रही है. ग्रामीणों के लैंड माइन से बचाने के लिए सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को लाल झंडे से घेर दिया है.

पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के दुल्कि के इलाके में मतदान केंद्र से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दो शक्तिशाली लैंडमाइंस मिले हैं. हालांकि मतदान केंद्र चतरा जिले का है लेकिन लैंडमाइंस जहां पर मिला है वह पलामू का भाग है. लैंड माइन एक पुलिया में लगे हुए थे. लैंडमाइंस मिलने के बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा समेत कई टॉप अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.


सीआरपीएफ 134 बटालियन के अधिकारी और जवान पंचायत चुनाव को लेकर मनातू के चक के इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ की टीम को दो लैंडमाइंस नजर आया. दोनों लैंडमाइंस सिलेंडर के रूप में एक छोटी पुलिया में लगे हुए हैं. मौके से सीआरपीएफ की टीम को देख कर दो संदिग्ध लोग फरार हो गए, मौके पर सीआरपीएफ पहुंच गई है और लैंडमाइंस को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रही है.

Suspicious land mines found in Manatu
इसी पुलिया में लगा है लैंड माइन



सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को घेर रखा है और किसी भी ग्रामीणों को इलाके में नहीं जाने दे रही है. ग्रामीणों के लैंड माइन से बचाने के लिए सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को लाल झंडे से घेर दिया है.

Last Updated : May 24, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.