पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के दुल्कि के इलाके में मतदान केंद्र से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर दो शक्तिशाली लैंडमाइंस मिले हैं. हालांकि मतदान केंद्र चतरा जिले का है लेकिन लैंडमाइंस जहां पर मिला है वह पलामू का भाग है. लैंड माइन एक पुलिया में लगे हुए थे. लैंडमाइंस मिलने के बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा समेत कई टॉप अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
सीआरपीएफ 134 बटालियन के अधिकारी और जवान पंचायत चुनाव को लेकर मनातू के चक के इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ की टीम को दो लैंडमाइंस नजर आया. दोनों लैंडमाइंस सिलेंडर के रूप में एक छोटी पुलिया में लगे हुए हैं. मौके से सीआरपीएफ की टीम को देख कर दो संदिग्ध लोग फरार हो गए, मौके पर सीआरपीएफ पहुंच गई है और लैंडमाइंस को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रही है.
सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को घेर रखा है और किसी भी ग्रामीणों को इलाके में नहीं जाने दे रही है. ग्रामीणों के लैंड माइन से बचाने के लिए सीआरपीएफ ने चारों तरफ से इलाके को लाल झंडे से घेर दिया है.