पलामू: विश्वकर्मा पूजा के दिन आसमान से बरसा कहर. अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. सभी जगह वज्रपात शाम चार बजे से रात नौ बजे के बीच हुई है.
पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह में वज्रपात से कामेश्वर यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सतबरवा थाना क्षेत्र में वज्रपात में प्रियंका कुमारी, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा में लल्लू साव, चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- विधायक जीतू चरण राम को बनाया बंधक, विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ दिया थाने में आवेदन
बता दें कि रात आठ बजे के करीब मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी में अशोक सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई. पांकी थाना क्षेत्र में भी वज्रपात में एक व्यक्ति की मौत हो गई.