ETV Bharat / city

फर्जी चालान और हस्ताक्षर से 148 खाद बीज दुकानों का लाइसेंस हुआ रिन्यू, लाखों का गबन, FIR दर्ज - झारखंड समाचार

पलामू में बीज दुकानों के लाइसेंस रिन्यू मामले में घोटाला सामने आया है. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और चालान से 148 खाद बीज दुकानदारों के लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए.

scam in renewal of license for fertilizer and seed shops in Palamu
scam in renewal of license for fertilizer and seed shops in Palamu
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 5:26 PM IST

पलामू: जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और चालान से पलामू के 148 खाद बीज दुकानदारों के लाइसेंस को रिन्यूअल कर दिया गया है. पूरे मामले मेदिनीनगर टाउन थाना में कृषि विभाग के लिपिक और कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कृषि विभाग में पिछले डेढ़ वर्षों से फर्जी ई-चालान जारी हो रहे थे और फर्जी चालान के जरिए विभाग में करीब तीन लाख रुपये का घोटाला हुआ है. विभाग के कर्मियों ने फर्जी ई-चालान के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर भी किया था.


पूरे मामले में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन के आधार पर टाउन थाना में लिपिक प्रदीप कुमार प्रसाद, राहुल कुमार और सचिन कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रदीप कुमार प्रसाद बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. जबकि सचिन कुमार गुमला के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं. टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि मामले में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा का बयान

ये भी पढ़ें: अगले माह से पलामू में ही दूध की प्रोसेसिंग, 25 हजार किसानों से इकट्ठा होगा दूध


डेढ़ वर्षों से चल रहा था खेल: पलामू के सतबरवा के एक खाद बीज दुकानदार ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कृषि विभाग में आवेदन दिया. इसी दौरान जांच में पाया गया कि आवेदक ने जो ई-चालान लगाया गया है वह फर्जी है. खाद बीज दुकान के लाइसेंस के रिनुअल करने के लिए विभाग के प्रदीप कुमार प्रसाद और सचिन कुमार के द्वारा ही ई-चालान जारी किया जाता. पूरे मामले में जिला कृषि पदाधिकारी ने आवेदक को शो कॉज किया. शो कॉज के जवाब और विभागीय जांच में पाया गया कि फर्जी चालान के माध्यम से 148 दुकानदारों के लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए. इनमें कई दुकानदारों के आवेदन पर जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर हैं.

पलामू: जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और चालान से पलामू के 148 खाद बीज दुकानदारों के लाइसेंस को रिन्यूअल कर दिया गया है. पूरे मामले मेदिनीनगर टाउन थाना में कृषि विभाग के लिपिक और कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कृषि विभाग में पिछले डेढ़ वर्षों से फर्जी ई-चालान जारी हो रहे थे और फर्जी चालान के जरिए विभाग में करीब तीन लाख रुपये का घोटाला हुआ है. विभाग के कर्मियों ने फर्जी ई-चालान के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर भी किया था.


पूरे मामले में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन के आधार पर टाउन थाना में लिपिक प्रदीप कुमार प्रसाद, राहुल कुमार और सचिन कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रदीप कुमार प्रसाद बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. जबकि सचिन कुमार गुमला के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं. टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि मामले में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा का बयान

ये भी पढ़ें: अगले माह से पलामू में ही दूध की प्रोसेसिंग, 25 हजार किसानों से इकट्ठा होगा दूध


डेढ़ वर्षों से चल रहा था खेल: पलामू के सतबरवा के एक खाद बीज दुकानदार ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कृषि विभाग में आवेदन दिया. इसी दौरान जांच में पाया गया कि आवेदक ने जो ई-चालान लगाया गया है वह फर्जी है. खाद बीज दुकान के लाइसेंस के रिनुअल करने के लिए विभाग के प्रदीप कुमार प्रसाद और सचिन कुमार के द्वारा ही ई-चालान जारी किया जाता. पूरे मामले में जिला कृषि पदाधिकारी ने आवेदक को शो कॉज किया. शो कॉज के जवाब और विभागीय जांच में पाया गया कि फर्जी चालान के माध्यम से 148 दुकानदारों के लाइसेंस रिन्यू कर दिए गए. इनमें कई दुकानदारों के आवेदन पर जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.