पलामू: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर पलामू के लोगों ने सराहना की है. पलामू के अधिकतर लोग मोदी सरकार के कार्यकाल से खुश हैं. वहीं कुछ लोगों ने खौफ, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी पर भी सवाल उठाया.
पलामू के लोगों का कहना है कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल भी बढ़िया हैं. धारा-370 को हटाया जाना ऐतिहासिक कदम है, जबकि कई क्षेत्रों में बेहतर काम हुए हैं. मोदी कार्यकाल-2 में पलामू के लोगों को मेडिकल कॉलेज भी मिला है.