पलामू: पलामू में जन वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन नियम और कानूनों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोलते हैं. इसके अलावा समय पर हुए लाभुकों को राशन भी उपलब्ध नहीं करया जाता है. पलामू 1.81 लाख के करीब राशन कार्ड है, जबकि 1600 से अधिक पीडीएस दुकानों का संचालन हो रहा है. कई दुकानों पर राशन समय पर नहीं दिया जा रहा है, पूरे मामले का खुलासा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया है.
पलामू में PDS दुकानदारों ने नियम कानून को ताक पर रखा, सांसद मामले में हुए गंभीर
पलामू में पीडीएस दुकानदारों ने नियम कानून को ताक पर रख दिया है. लोगों का आरोप है कि वे ना सो तमय पर दुकान खोलते हैं और ना ही लाभुको को राशन देते हैं. इस मामले की जानकारी जब सांसद विष्णुदयाल राम को हुई तो उन्होंने औचक निरीक्षण किया और आरोपों को सही पाया. सांसद ने कहा कि वे इस मामले के बारे में विभागीय सचिव और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे.
pds system in palamu
पलामू: पलामू में जन वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन नियम और कानूनों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोलते हैं. इसके अलावा समय पर हुए लाभुकों को राशन भी उपलब्ध नहीं करया जाता है. पलामू 1.81 लाख के करीब राशन कार्ड है, जबकि 1600 से अधिक पीडीएस दुकानों का संचालन हो रहा है. कई दुकानों पर राशन समय पर नहीं दिया जा रहा है, पूरे मामले का खुलासा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया है.