ETV Bharat / city

पलामू में नीलगाय के झुंड ने बाइक सवार को रौंदा, पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर - fear of nilgai

पलामू में हाथियों के बाद नीलगाय का खौफ हैं. सोमवार को भी नेशनल हाईवे- 39 पर नीलगाय के झुंड से कुचलकर बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई है जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. नीलगाय के बढ़ते आतंक से परेशान लोगों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

Nilgai terror in Palamu
पलामू में नीलगाय का आतंक
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:15 PM IST

पलामू: हाथियों के आतंक से परेशान जिले में अब नीलगाय खौफ का कारण बन गया है. ताजा घटना में नेशनल हाईवे- 39 पर नीलगाय के झुंड से कुचलकर बाइक सवार पिता और पुत्र में से पिता की मौत हो गई है जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. आकड़ों के मुताबिक हाईवे पर अब तक 6 से ज्यादा ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, कई घरों और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल के रहने वाले अरुण प्रजापति अपने बेटे पंचम प्रजापति के साथ बाइक से विश्रामपुर जा रहे थे. इसी क्रम में बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में नेशनल हाईवे- 39 पर नील गाय के झुंड ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद डाला. झुंड से कुचले जाने की वजह से अरुण प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उनके बेटे को गंंभीर हालत में अस्पताल में रिम्स रेफर कर दिया गया है. पंचम प्रजापति को सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है जिससे उसकी हालत खराब है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

अब तक 6 लोगों की मौत

नील गाय के हमले में जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिस जगह पर सोमवार को अरुण प्रजापति की मौत हुई थी वहां एक साल पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई थी. नीलगाय के आतंक से परेशान लोगों ने वन विभाग से मदद की मांग की है.

पलामू: हाथियों के आतंक से परेशान जिले में अब नीलगाय खौफ का कारण बन गया है. ताजा घटना में नेशनल हाईवे- 39 पर नीलगाय के झुंड से कुचलकर बाइक सवार पिता और पुत्र में से पिता की मौत हो गई है जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. आकड़ों के मुताबिक हाईवे पर अब तक 6 से ज्यादा ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, कई घरों और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल के रहने वाले अरुण प्रजापति अपने बेटे पंचम प्रजापति के साथ बाइक से विश्रामपुर जा रहे थे. इसी क्रम में बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में नेशनल हाईवे- 39 पर नील गाय के झुंड ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद डाला. झुंड से कुचले जाने की वजह से अरुण प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उनके बेटे को गंंभीर हालत में अस्पताल में रिम्स रेफर कर दिया गया है. पंचम प्रजापति को सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है जिससे उसकी हालत खराब है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

अब तक 6 लोगों की मौत

नील गाय के हमले में जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिस जगह पर सोमवार को अरुण प्रजापति की मौत हुई थी वहां एक साल पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई थी. नीलगाय के आतंक से परेशान लोगों ने वन विभाग से मदद की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.